Advertisement
अपराधियों ने चालकों को पीटा, वाहनों में तोड़फोड़
चंदवा : शनिवार की मध्य रात्रि थाना क्षेत्र के हिसरी गांव के समीप एनएच 99 पर अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कोयला ट्रक चालकों के साथ जम कर मारपीट की. वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये. चालकों के मोबाइल व वाहनों की चाबी भी लूट लिये. इस संबंध में वाहन चालक व उप चालक विनय उरांव, […]
चंदवा : शनिवार की मध्य रात्रि थाना क्षेत्र के हिसरी गांव के समीप एनएच 99 पर अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कोयला ट्रक चालकों के साथ जम कर मारपीट की. वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये. चालकों के मोबाइल व वाहनों की चाबी भी लूट लिये. इस संबंध में वाहन चालक व उप चालक विनय उरांव, दिनेश गंझू, कोलेश्वर राणा, संतोष उरांव समेत अन्य ने बताया शनिवार की रात 15-16 की संख्या में हथियारबंद अपराधी सड़क पर पहुंचे. वे वर्दी पहने हुए थे.
करीब दर्जन भर वाहनों में तोड़-फोड़ की. जाते-जाते कहा कि जब तक हमें लेवी नहीं पहुंचाया जायेगा, तब तक काम बंद रहेगा. बंदूक के बट से मारपीट भी की. सूचना के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पहुंची. घटना के बाद से वाहन चालकों में दहशत है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. घटना की सूचना है. पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement