-बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का मामला-
कोलकाता, रांचीः रांची में कांटाटोली बस स्टैंड के समीप भुइयांटोली में 19 मार्च की रात सात साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस ने गांधी कुमार उरांव (22) को गिरफ्तार किया है. वह गुमला जिले के खोरा गांव का रहनेवाला है. गांधी कुमार की गिरफ्तारी रविवार तड़के मध्य कोलकाता के बाबूघाट से हुई है. मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लक कांति घोष ने बताया : रांची पुलिस की ओर से संपर्क किया गया था. कहा गया था कि बाबूघाट इलाके में घटना का एक आरोपी छिपा है.
रांची पुलिस से मिली सूचना के आधार पर डीसी (पोर्ट) वी सोलोमन नेशा कुमार के नेतृत्व में साउथ पोर्ट थाने की पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. रविवार तड़के पुलिस ने गांधी कुमार उरांव को गिरफ्तार कर लिया. वह बाबूघाट बस स्टैंड के पास एक पुराने गोदाम में मौजूद था. पल्लक कांति घोष ने बताया : गांधी कुमार उरांव की गिरफ्तारी की सूचना रांची पुलिस को दे दी गयी है. रांची पुलिस की एक टीम गांधी को कब्जे में लेने के लिए कोलकाता आ रही है. अदालत में पेश कर उसे जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को रांची ले जाया जायेगा.
पूर्व में भाग गया था : जानकारी के अनुसार, घटना के बाद लोअर बाजार पुलिस ने शक के आधार पर गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था. पर वह भाग कर कोलकाता चला गया था. गांधी रांची से कोलकाता जानेवाली बस में कंडक्टर का काम करता था. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस को मुखबिरों से उसके कोलकाता में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसकी जानकारी वहां की पुलिस को दी गयी थी.
क्या है मामला : कांटाटोली बस स्टैंड के समीप भुइयांटोली में बुधवार की रात सात साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी थी. शव कांटाटोली कब्रिस्तान में फेंक दिया गया. गुरुवार सुबह उसका शव मिला था.