-आनंद कुमार सिंह-
रांचीः अवर सचिव रैंक (एडिशनल सेकेटरी) के किसी अधिकारी का बस से रोज ऑफिस आने-जाने की खबर चौंकाती है. वह भी झारखंड जैसे राज्य में, लेकिन यह सच है. वह रोजाना करीब 125 किलोमीटर का सफर तय कर ऑफिस आती हैं. न सरकारी गाड़ी का बेवजह इस्तेमाल और न सरकारी बंगले के लिए जबरदस्ती आग्रह. बात हो रही है कि राज्य आवास बोर्ड की नयी प्रबंध निदेशक उमा शशि चटर्जी की.
28वीं बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ने 26 फरवरी को आवास बोर्ड के एमडी का प्रभार लिया है. इससे पहले वह प्रोजेक्ट डायरेक्टर आइपीडीए, जमशेदपुर में थीं. वह जमशेदपुर से रोजाना रांची हरमू स्थित बोर्ड मुख्यालय बस से आना-जाना करती हैं. आवास बोर्ड के हरमू स्थित बोर्ड मुख्यालय परिसर में हालांकि प्रबंध निदेशक का बंगला व सर्किट हाउस खाली पड़ा है, लेकिन पिछले तीन वर्षो से उस पर पूर्व एमडी का कब्जा है. वर्तमान एमडी सरकारी आवास रहते हुए किराये का मकान ढूंढ़ रही हैं. उन्हें जमशेदपुर से रांची रोजाना आने-जाने में परेशानी हो रही है. प्रबंध निदेशक का बंगला व सर्किट हाउस एक आइएएस अधिकारी ने कब्जा कर रखा है, जिसे खाली कराने की हिम्मत पूर्व एमडी परमजीत कौर ने भी नहीं दिखायी.