दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सुनामी इधर नहीं आयेगी. अगर आयेगी, तो देखेंगे. झामुमो के उप प्रधान कार्यालय में दुमका नगर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि झामुमो लगातार मजबूत हुआ है. पिछले चुनावों की तरह इस चुनाव में भी जनता का व्यापक समर्थन मिलेगा.
चाचा को भी शौक चढ़ा चुनाव लड़ने का : कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत ने कहा कि उनके एक चाचा भी इस बार चुनाव लड़ने वाले हैं. टीएमसी से उन्होंने दुमका में चुनाव लड़ने का मन बनाया है. झारखंड के लिए जेएमएम ने काफी तपस्या की है, लेकिन कुछ लोगों को बना बनाया खाना मिल रहा है. जाति धर्म के नाम पर वोट लेने की कोशिश हो रही है.