हजारीबाग : आजसू पार्टी व तेली वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर हत्याकांड मामले के आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव को पुलिस तीन दिनों तक पूछताछ कर जेल भेज दिया. विनोद यादव को पुलिस 21 मार्च को तीन दिन के रिमांड पर ली थी. बरही थाना में उससे तीन दिनों तक गहन पूछताछ की गयी. विनोद यादव के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया.
जिसमें अधिकतर नंबर व नाम बिहार पटना के आसपास के लोगों की मिली है. कॉल डिटेल में मिले नाम व नंबर की जांच पुलिस संबंधित लोगों से करेगी. अब पुलिस विनोद यादव का नार्को टेस्ट करायेगी.
बरही थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव ने पूछताछ में अब तक कोई ठोस बात नहीं कही है. उसके मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया है. पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ की है. जिसमें गणोश शंकर और सूरज उर्फ नीतीश उर्फ छोटू के बारे में कई जानकारी लेनी चाही पर वह एक ही बात कहता रहा कि बरही प्रखंड मुख्यालय में गणोश शंकर से मिला था.