हत्या के बाद फिर गांव पहुंचे उग्रवादी
बंदगांव : बंदगांव पंचायत के मुखिया सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाचो हेंब्रम की हत्या के बाद शनिवार की रात पीएलएफआइ के वर्दीधारी पांच उग्रवादी मतलियांग गांव पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार सभी हथियारों से लैस थे. उग्रवादियों ने ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा है कि उन्हें बाचो हेंब्रम का शव बंदगांव थाना नहीं ले जाना चाहिए था. ग्रामीणों को इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर वे चले गये.
उग्रवादियों ने कहा कि ग्रामीणों को यदि कोई समस्या हो, तो वे संगठन के पास आयें. इसके बाद उग्रवादी लुंबई गांव गये और वहां गोवर्धन मुंडा की खोजबीन की. हालांकि वे गांव में नहीं मिले. इसके बाद उग्रवादी धमकी देकर लौट गये. इस घटना के बाद मतलियांग के लोग शनिवार की रात ही बंदगांव थाना पहुंचे. वहां सड़क जाम करनेवाले ग्रामीण रात में रुके हुए थे. उन्हें गांव में उग्रवादियों के आने और धमकी दिये जाने की जानकारी दी गयी. हालांकि इस मामले में एएसपी आलोक प्रियदर्शी के अनुसार पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उग्रवादियों ने ग्रामीणों को धमकी दी है.
– शनिवार को मुखिया का शव लेकर ग्रामीण पहुंचे थे बंदगांव थाना
– पीएलएफआइ उग्रवादियों ने ग्रामीणों को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी
– उग्रवादियों ने लुंबई गांव जाकर गोवर्धन मुंडा की खोजबीन की
– पुलिस ने कहा, मामले की कोई जानकारी नहीं