महिला के परिजनों की शिकायत पर पति मो फारुख के खिलाफ निखत परवीन को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार निखत परवीन की शादी वर्ष 2005 में पिपरवार निवासी मो फारुख के साथ हुई थी. पिछले तीन साल से वे इलाही नगर में घर बना कर रह रहे थे.
मो फारुख का एक पैर पहले से खराब है. बच्चे को स्कूल भेजने के बाद सुबह में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद निखत ने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार घटना के बाद पति ने डर से घर छोड़ दिया है. पुलिस उसके बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.