रांची: एसएसपी को शिकायत मिली है कि भूमि अधिग्रहण के बदले धुर्वा निवासी 82 वर्षीय महिला लाली देवी को मिले 1.10 करोड़ रुपये में बिचौलियों नेे 71 लाख रुपया निकाल लिये हैं. शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने पिठोरिया थाना प्रभारी को मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने पर थाना प्रभारी को कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. एसएसपी से लाली देवी की पुत्री दशमी देवी ने शिकायत की है.
जारी आदेश में एसएसपी ने लिखा है कि लाली देवी की दाे बेटियां क्रमश: दशमी देवी व बालकाही देवी हैं. लाली देवी का सांगा स्थित जमीन का कुछ हिस्सा आइआइआइटी निर्माण हेतु भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहण किया गया था. मुआवजा के रूप में एक करोड़ 10 लाख रुपये लाली देवी के रातू चट्टी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा खाता संख्या 54240100003639 में आरटीजीएस भुगतान किया गया.
उक्त राशि में से 19 मई को चेक के जरिये 21 लाख तथा नौ जून को पांच लाख निकाले गये हैं. इसके अलावा 13 जून को 45 लाख रुपये सतमी पाहन के उसी बैंक के खाते में ट्रांसफर किये गये हैं. सतमी पाहन, मुखिया पति लखन उरांव, वार्ड सदस्य अटल सिंह व दलाल कमलेश गोप उर्फ रंथु का विश्वासी है. रुपये की धोखाधड़ी लाली देवी को बैंक ले जाकर अंगूठे का निशान लगवा कर की गयी है. बिचौलिये बार-बार लाली देवी को कहते रहे कि उसके एकाउंट में अभी रुपया नहीं आया है. इस दौरान लाली देवी को बिचौलियों ने पांच हजार रुपये भी दिये थे़