22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोष को थानेदार व जमादार ने बेरहमी से पीटा, होगी जांच

रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरगी ग्राम निवासी हीरालाल यादव के घर के कैंपस में संवेदक के जेसीबी व ट्रैक्टर को जला दिया गया था़ मामले में बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश रंजन ने मकान मालिक हीरालाल यादव काे ही हिरासत में ले लिया़ थाना में जमादार मार्कण्डेय मिश्रा के साथ मिल कर थाना प्रभारी […]

रांची : बुढ़मू थाना क्षेत्र के मुरगी ग्राम निवासी हीरालाल यादव के घर के कैंपस में संवेदक के जेसीबी व ट्रैक्टर को जला दिया गया था़ मामले में बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश रंजन ने मकान मालिक हीरालाल यादव काे ही हिरासत में ले लिया़ थाना में जमादार मार्कण्डेय मिश्रा के साथ मिल कर थाना प्रभारी राकेश रंजन ने रॉड व लाठी से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी़ घटना छह मई की है़.

बाद में सात मई को निर्दोष पाये जाने पर हीरालाल यादव को बांड पर साइन करा कर छोड़ दिया गया़ धमकी दी गयी कि मारपीट के संबंध में किसी को बताया, तो बरबाद कर देंगे़ जख्मी हीरालाल यादव इलाज कराने के बाद ठीक हुआ, तो उसने सांसद रामटहल चौधरी को आवेदन दिया़ सांसद ने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया़ एसएसपी ने सांसद के आदेश पर जांच का जिम्मा खलारी डीएसपी काे दिया है़.

क्या है मामला : खेतीबाड़ी व छोटा-मोटा व्यवसाय करनेवाले हीरालाल यादव ने सांसद को पत्र लिखा है. पत्र में उसने बताया है कि बुढ़मू के मुरगी गांव स्थित अपने मकान को संवेदक को चार माह के लिए किराया पर दिया था़ उसी परिसर में जेसीबी और ट्रैक्टर रखे हुए थे. तीन मई की रात असामाजिक तत्वों ने दोनों वाहन में आग लगा दी थी़ जिस दिन घटना घटी थी, वह अपनी चचेरी बहन की शादी में पतरातू के बलकुदरा गांव गया हुआ था़ छह मई को वह वापस लौटा. घर में वह सत्यनारायण भगवान की पूजा करा रहा था़ उसी समय सुबह दस बजे थाना प्रभारी राकेश रंजन व जमादार मार्कण्डेय मिश्रा पहुंचे और हीरालाल को जबरदस्ती उठा कर थाना ले आये.

उसका मोबाइल ले लिया़ रात 12 बजे उसे हाजत से निकाल कर थाना प्रभारी के चेंबर में लाया गया और उससे पूछताछ की गयी़ उसने बताया कि घटना के दिन मैं यहां नहीं था़ यह सुन कर थाना प्रभारी आग बबूला हो गये और उन्होंने पेट के बल सुला कर कमर के नीचे रॉड से उसे मारा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे मारता हूं कि कोई व्यक्ति अपना जख्म किसी को दिखाने लायक नहीं रहता़ इस दौरान जमादार मार्कण्डेय मिश्रा भी लाठी-डंडे से उसकी बांह व शरीर के अन्य अंगों पर प्रहार करते रहे. सात मई को मोबाइल का लोकेशन व अन्य तरह की जांच करने के बाद उसे छोड़ दिया गया़ उसने अपना इलाज बुढ़मू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया़ उसने वहां से इंज्यूरी रिपोर्ट भी ले ली. हीरालाल यादव ने बताया कि इस मामले में कई अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गयी, लेकिन उन लोगों ने थाना प्रभारी के डर से किसी से शिकायत नहीं की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें