बुढ़मू: थाना क्षेत्र के रोल गांव के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने चकमे-लावागड़ा पथ निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की. वहां खड़े एक रोड रोलर में आग लगा दी. मजदूरों के अनुसार रात करीब एक बजे हथियार व डंडे से लैस दो मोटरसाइकिल पर चार लोग आये. आते ही मजदूरों की डंडे से पिटाई की. इसके बाद रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया. मारपीट के बाद माओवादी के नाम का परचा छोड़ गये. अहले सुबह पहुंची बुढ़मू पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
अपराधियों द्वारा छोड़े गये परचे में कार्तिक जी नाम व लाल सलाम लिखा हुआ है. इधर, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रात में उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी. मामले की जानकारी होने पर डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह व अभियान वरीय अधीक्षक आरसी मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने बताया कि उक्त घटना में किसी प्रतिबंधित संगठन का हाथ नहीं है. स्थानीय अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर गोलीचालन के संबंध में कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पीएलएफआइ के कार्तिक ने ली जिम्मेवारी
पीएलएफआइ के कार्तिक ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि संगठन के नेतृत्व में घटना को अंजाम दिया गया है. कार्य करा रहे संवेदक से फोन के माध्यम से बात करके मिलने के लिए कहा गया था. संवेदक द्वारा नहीं मिलने पर घटना का अंजाम दिया गया. वहीं संवेदक ने बताया कि पीएलएफआइ के नाम पर उनके पास पहले फोन किया गया था. मामले में इससे ज्यादा जानकारी नहीं है.