रांची: शहर की सफाई व्यवस्था से डिबार हो चुकी कंपनी एटूजेड ने रांची नगर निगम को नोटिस थमाया है. नोटिस में कंपनी ने दावा किया है कि एटूजेड व नगर निगम के बीच हुए एग्रीमेंट का रांची नगर निगम ने उल्लंघन किया है.
इस कारण कंपनी को घाटा उठाना पड़ा है. इसके लिए रांची नगर निगम कंपनी को 46 करोड़ रुपये हर्जाना का भुगतान करे. राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो कोर्ट की शरण में जाना पड़ेगा. इधर, एटूजेड के नोटिस के जवाब में नगर निगम भी अब इस नोटिस का जवाब देने की तैयारी कर रहा है.
नहीं दिया डंपिंग यार्ड और सर्विस स्टेशन
कंपनी ने निगम को भेजे गये नोटिस में इस बात का उल्लेख किया है कि कंपनी को शहर के बीचो-बीच कचरा डंप करने के लिए चार ट्रांसफर स्टेशन दिया जाना चाहिए था. ट्रांसफर स्टेशन नहीं दिये जाने के कारण हमें छोटे वाहनों से भी कचरा लेकर ङिारी जाना पड़ता था. इससे कचरे की ढुलाई में अतिरिक्त खर्च आता था. इसके अलावा निगम को वाहनों के रख-रखाव के लिए सर्विस स्टेशन दिया जाना था, जो नहीं मिला. नगर निगम द्वारा सही समय पर कंपनी को दी जानेवाली राशि में भी विलंब किया जाता था, जिससे कंपनी अपने कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह तक नहीं दे पाता था. समय पर पैसे नहीं मिलने के कारण कंपनी को लगातार घाटा हुआ. कंपनी ने इसके अलावा ङिारी में निर्माण किये गये सॉलिड वेस्ट प्लांट के निर्माण में भी अपनी राशि लगाने की बात कही है.