30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को बाधित करने की थी तैयारी, तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

रांची: लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के हमले की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को शनिवार की सुबह मुठभेड़ के बाद बुंडू से गिरफ्तार कर लिया. तीनों नक्सली जिर्वाधन मुंडा उर्फ नंदू (एरिया कमांडर), मेहर मुंडा और सनिका मुंडा जोनल कमांडर राम मोहन दस्ता के सदस्य हैं. सभी बुंडू के […]

रांची: लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के हमले की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को शनिवार की सुबह मुठभेड़ के बाद बुंडू से गिरफ्तार कर लिया. तीनों नक्सली जिर्वाधन मुंडा उर्फ नंदू (एरिया कमांडर), मेहर मुंडा और सनिका मुंडा जोनल कमांडर राम मोहन दस्ता के सदस्य हैं. सभी बुंडू के रहनेवाले हैं. नक्सलियों से पास से कई हथियार और विस्फोटक बरामद किये गये हैं. बरामद विस्फोटों में से कुछ को पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया.

एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना मिली कि कुरमाडीह जंगल में राममोहन सहित दस्ते के कुछ सदस्य संगठन विस्तार को लेकर जुटनेवाले हैं. सूचना मिलते ही रात्रि में ऑपरेशन प्लान तैयार किया गया. शनिवार की अहले सुबह पुलिस जैसे ही कुरमाडीह जंगल पहुंची, नक्सलियों की ओर से फायरिंग होने लगी. इसे देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस को भारी पड़ता देख कुछ नक्सली वहां से भाग खड़े हुए, जबकि तीन नक्सलियों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने कहा नक्सलियों के पास से बरामद विस्फोटकों से स्पष्ट है कि उनकी योजना चुनाव के दौरान पुलिस बल को निशाना बनाना था. एसएसपी के अनुसार अन्य नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. नक्सलियों को बाद में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. एसएसपी ने कहा अभियान में शामिल कनीय पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड दिया जायेगा. सीनियर अफसरों को रिवार्ड देने के लिए अनुशंसा भी की जायेगी.

नेताओं के संपर्क में है मास्टर
एसपी अभियान ने कहा नक्सली राम मोहन मुंडा की गिरफ्तारी की झूठी अफवाह फैलाने वाला नक्सली मास्टर है. मास्टर का ही नाम वीर सिंह मुंडा है. वह ग्रेजुएट है. दक्षिणी छोटानागपुर में सक्रिय नक्सलियों के लिए प्लान तैयार करने का काम मास्टर ही करता है. सूचना है कि मास्टर कुछ नेताओं के संपर्क में भी है. उसने कुछ नेताओं को फोन भी किया है. मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया है कि राममोहन तीन नक्सलियों के साथ शराब के नशे में एक बाइक से गिर गया था, जिसके बाद दो लोग गायब हो गये थे. लेकिन मास्टर ने राम मोहन की गिरफ्तारी की गलत अफवाह फैला दी थी.

घटना के बाद भाग जाते है यूपी-ओड़िशा

एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह के अनुसार किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली यूपी और ओड़िशा के इलाके में छिपने चले जाते हैं. वहां मजदूरी का काम करते हैं. कुछ माह बीत जाने के बाद वे पुन: क्षेत्र में लौट आते हैं. इसके बाद संगठन में दोबारा शामिल होकर नाम बदल कर काम करने लगते हैं.

छापेमारी में शामिल पुलिस अफसर
ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह, सीआरपीएफ 133 बटालियन के टूआइसी अफसर सतीश कुमार, बुंडू एसडीपीओ राम सरेख राय, अस्टिेंट कमांडेंट दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर वीरेंद्र बाड़ा, बुंडू थानेदार विनोद कुमार, तमाड़ थानेदार रण विजय शर्मा और पुलिस बल.

एसपीओ की हत्या में शामिल था जिर्वाधन
रांची. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष 03 फरवरी 2013 को राहे में एसपीओ विनोद मुंडा की हत्या हुई थी. इस हत्या की घटना में भी जिर्वाधन मुंडा शामिल था. इसके साथ ही वह हेसो में हुए नकुल की हत्या में भी शामिल था. हत्याकांड को अंजाम राम मोहन मुंडा के निर्देश पर दिया गया था. पुलिस के अनुसार पकड़े गये नक्सलियों से कई बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस सभी नक्सलियों को रिमांड पर लेगी.

गौतम धारा एरिया कमेटी का विस्तार गोला तक
गिरफ्तार एरिया कमांडर जवाधन मुंडा ने एएसपी अभियान को बताया है कि गौतम धारा एरिया कमेटी का विस्तार गोला तक हो चुका है. गौतम धारा एरिया कमेटी के स्थान पर अब सिल्ली-कमसार सब जोन का गठन किया गया है, जिसका जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें