जमशेदपुर: गालूडीह थाना के कासीडंगा गांव की पहाड़ी में शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे जिला पुलिस और सीआरपीएफ की नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश के दस्ता के साथ मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद नक्सली दस्ता पीछे हटने पर मजबूर हुआ और जान बचा कर बंगाल की ओर भागा. मुठभेड़ के दौरान नक्सली आकाश के साथ सचिन और मदन महतो भी था.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पहाड़ी से एक एके-47, कोकपाड़ा स्टेशन से लूटा गया वॉकी-टॉकी समेत 9 एमएम का पिस्टल, मैगजीन, खाने के कई सामानों को जब्त किये हैं. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से 30 राउंड, जबकि नक्सलियों की ओर से सात राउंड फायरिंग हुई. नक्सली आकाश पर एक करोड़ रुपये और सचिन पर 15 लाख का इनाम है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीएफ कमांडेट एसके उपाध्याय, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार, एएसपी (अभियान) प्रणव आनंद झा भी मौजूद थे. पुलिस ने बताया है कि बरामद एके 47 हथियार को आकाश ने बंगाल से लूटा था. बंगाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गयी है. वहीं इंसास का सचिन इस्तेमाल करता था. हालांकि पुलिस को इंसास नहीं मिला है.