रांची : आज रांची संसदीय सीट से अजसू नेता सुदेश महतो ने अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन ने बाद उन्होंने कहा कि मैं झारखंड की आवाज पूरे देश तक पहुंचाने के लिए लोकसभा का चुनाव लड़ रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मुझे धरती आबा की तसवीर पर संसद में इसलिए माल्यार्पण नहीं करने दिया गया था, क्योंकि मैं सांसद नहीं था, उसी वक्त मैंने यह तय किया था कि मैं लोकसभा चुनाव लडूंगा. वहीं कांग्रेस की ओर से सुबोधकांत सहाय ने अपना पर्चा दाखिल किया.
वहीं खूंटी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कडि़या मुंडा ने भी अपना पर्चा भरा. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि वे सहजता से चुनाव जीत जायेंगे, उनका किसी से मुकाबला नहीं है. गौरतलब है कि मुंडा इस सीट से सात बार सांसद रह चुके हैं.