Advertisement
सुकुरहुटू : गांव लौटने लगे लोग, घरों के ताले खुले
रांची: सुकुरहुटू गांव की महिलाओं ने बुधवार को पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि पुलिस दरवाजा तोड़ कर घर में घुसी और मारपीट कर पुरुषों को जबरन उठा कर ले गये. वहीं पुलिस ने आरोपों का खंडन किया है. मामले में पुलिस का कहना है कि विधिपूर्वक कार्रवाई की गयी है. […]
रांची: सुकुरहुटू गांव की महिलाओं ने बुधवार को पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि पुलिस दरवाजा तोड़ कर घर में घुसी और मारपीट कर पुरुषों को जबरन उठा कर ले गये. वहीं पुलिस ने आरोपों का खंडन किया है. मामले में पुलिस का कहना है कि विधिपूर्वक कार्रवाई की गयी है. किसी भी घर का दरवाजा नहीं तोड़ा गया है.
सुकुरहुटू की अफसाना ने बताया कि उनके देवर मद्दसर नजर बीडीओ हैं. वह घटना के दौरान वे घर में थे. गांव में दो पक्ष के बीच मारपीट और पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर अपने-अपने घरों में जाने को कहा. करीब तीन बजे लोग अपने घर चले गये. इसी बीच पुलिस की टीम दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गयी. मारपीट कर मुद्दसर नजर के रिश्तेदार परवेज, ऐहतेशाम, मजहर और अशद को उठा कर ले गयी. अफसाना ने बताया कि ऐहतेशाम इंजीनियर हैं. वहीं अशद ठेकेदार है. अफसाना ने पुलिस पर कार्रवाई के दौरान महिलाओं से गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. गांव की एक दूसरी महिला खुर्शीदा बेगम के बताया कि उनके पति माशुक अंसारी सऊदी से छुट्टी में परिवार के सदस्यों से मिलने आये थे. घटना के बाद पुलिस दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गयी और माशुक अंसारी को मारपीट कर अपने साथ ले गयी. खुर्शीदा की पड़ोस में रहनेवाली महिलाओं ने भी पुलिस पर दरवाजा तोड़ कर पुरुषों को पकड़ कर ले जाने का आरोप लगाया है. अफसाना ने बताया कि घटना के लिए मुख्य रूप से जो लोग जिम्मेवार हैं, जानकारी होने के बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही.
उपद्रवियों पर रुपये और सामान लूटने का आरोप
सुकुरहुट्टू गांव की महिला सोनी परवीन ने उपद्रवियों पर घर का दरवाजा तोड़ कर 80 हजार रुपये व जेवरात लूटने तथा घर में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया है. महिला की सूचना पर बुधवार को आइआरबी के कमांडेंट मदन मोहन लाल, जैप सात के कमांडेट देवेंद्र ठाकुर और डीएसपी मुख्यालय अमित कच्छप जांच करने के लिए पहुंचे. महिला की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने कांके थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा. महिला ने बताया कि गांव में दो गुटों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने उनके पति को पकड़ लिया था. इसी वजह से वह घर में ताला बंद कर अपने रिश्तेदार के पास चली गयी थी. सोनी परवीन जब बुधवार की सुबह लौटी, तब घर का सारा सामान बिखरा था.
जनजीवन पटरी पर लौटने लगा
सुकुरहुटू गांव के वैसे लोग जो घटना के बाद घरों मेें ताला बंद कर भाग गये थे, उनमें से अधिकांश लौट आये हैं. बुधवार को अधिकांश घरों का ताला खुल गया था. हालांकि घरों में पुरुष सदस्य नहीं दिखे. गांव में कुछ दुकानें भी खुली थी. जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी और जवान इलाके में कैंप किये हुए हैं.
किसी को गिरफ्तार करने या पकड़ने के लिए किसी का दरवाजा नहीं तोड़ गया है. दरवाजा खुलवा कर लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस के स्तर से विधिपूर्वक कार्रवाई की गयी है. अगर महिलाओं ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. तब इससे संबंधित शिकायत मिलने पर मामले की जांच करायी जायेगी.
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी, रांची
हिरासत में लिये गये 38 लोगों से हुई पूछताछ, सभी को पीआर बांड पर छोड़ा
रांची. कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू में सोमवार की रात दो गुटों के बीच पत्थरबाजी और पुलिस पर हमला के बाद हिरासत में लिये गये 38 लोगों से बुधवार को भी पूछताछ हुई. पूछताछ में सभी ने घटना में संलिप्तता की बात से इनकार किया है. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि जिन लोगों की संलिप्तता की बात सामने नहीं आयी थी, उन्हें पीआर बांड पर छोड़ने का निर्देश दिया गया था. सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. ग्रामीण एसपी ने बुधवार को इलाके का दौरान कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. सुकुरहुटू में तैनात जवानों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इलाके की स्थिति को पटरी पर वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्थिति अब पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है.उल्लेखनीय है कि पुलिस पर हमला, फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़ को लेकर कांके थाना में पदस्थापित दारोगा मीरा सिंह की शिकायत पर केस दर्ज है. केस में 63 लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने घटना के बाद 100 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. हिरासत में लिये गये जिन लोगों के नाम प्राथमिकी में शामिल हैं, उनमें से पप्पू ठाकुर को छोड़ कर पुलिस ने 62 आरोपियों को मंगलवार देर रात जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement