धनबाद: तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. कहा कि कल वह पलामू जाने वाले थे, लेकिन जब उन्हें एक अधिकारी से सूचना मिली तो कार्यक्रम स्थगित कर दिया. हत्या के लिए किसी को सुपारी दी जा चुकी थी. श्री दुबे रांची से यहां पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बुधवार की रात वह बोकारो से रांची पहुंचे और वहां से अगले दिन पलामू में कामेश्वर बैठा के नामांकन के समय रहना चाहते थे. इसी बीच एक बड़े अधिकारी ने उन्हें जाने से रोक दिया. बताया कि आपकी जान को खतरा है. कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और विधानसभा अध्यक्ष ने उसे स्वीकार भी कर लिया है. सरकार अल्पमत में आ गयी है अगर सीएम में नैतिकता है तो वे भी इस्तीफा दे दें.बाकी के विधायक क्या करेंगे, अभी उन्हें मालूम नहीं है.
आते ही कई क्षेत्रों के लोगों से मिले : श्री दुबे यहां आते ही क्षेत्र के लोगों से मिले फिर जन संपर्क किया. उनसे निरसा के जिला परिषद सदस्य प्रशांत बनर्जी, वासेपुर की जूली खां, एजाज, पारो खान, नइम, हाजी सज्जन, बंटी सिंह, नवीन सिंह एवं अन्य लोग थे.