मनिका थाना प्रभारी योगेन्द्र पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. थोड़ी देर में लातेहार एसडीओ वरुण रंजन, डीएसपी अनूप उरांव, बीडीओ शंकराचार्य समाद समेत कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने अधिकारियों से दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की.
लातेहार: सड़क पर पशु को काट कर फेंका, गांव में आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश
मनिका (लातेहार): जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में असामाजिक तत्वों ने आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, सेमरी गांव निवासी रघु प्रजापति के घर के बाहर पशु बंधा था. सोमवार की रात असामाजिक तत्व पशु को ले गये और उसे काट कर सड़क पर फेंक दिया. मंगलवार सुबह जब […]
मनिका (लातेहार): जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में असामाजिक तत्वों ने आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, सेमरी गांव निवासी रघु प्रजापति के घर के बाहर पशु बंधा था. सोमवार की रात असामाजिक तत्व पशु को ले गये और उसे काट कर सड़क पर फेंक दिया. मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर मृत पशु को देखा तो आक्रोशित हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement