31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में कम हुई रामटहल की संपत्ति

रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को रांची सीट के लिए दो नामांकन दाखिल किये गये. भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी व बसपा उम्मीदवार दुर्गा मुंडा ने नामांकन पत्र भरा. उम्मीदवारों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष दो सेट में नामांकन भरा. दूसरे दिन सबसे पहले दुर्गा मुंडा ने नामांकन किया. दिन के करीब […]

रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को रांची सीट के लिए दो नामांकन दाखिल किये गये. भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी व बसपा उम्मीदवार दुर्गा मुंडा ने नामांकन पत्र भरा. उम्मीदवारों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष दो सेट में नामांकन भरा. दूसरे दिन सबसे पहले दुर्गा मुंडा ने नामांकन किया. दिन के करीब डेढ़ बजे समर्थकों के साथ वह नामांकन करने पहुंचे. वहीं भाजपा प्रत्याशी श्री चौधरी दिन के 2.40 बजे समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक रामचंद्र बैठा भी थे. दो दिनों में अब तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

नामांकन से पूर्व मोरहाबादी से पदयात्रा
रांची: भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने शुक्रवार को समाहरणालय में रांची संसदीय सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता दिन के दो बजे मोरबादी मैदान पहुंचे. यहां से प्रत्याशी रामटहल चौधरी पदयात्र करते हुए जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी और रामटहल चौधरी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. श्री चौधरी ने कहा कि पूरा देश आज नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. मुङो विश्वास है कि रांची की जनता इसके लिए मुङो सहयोग करेगी नामांकन दाखिल करने के समय प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय, रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक रामचंद्र बैठा उपस्थित थे. जुलूस में परमा सिंह, सत्य नारायण सिंह, दीपक प्रकाश आदि भी थे.

द, मनोज सिन्हा, केके गुप्ता, प्रदीप सिन्हा, सीमा शर्मा, गामा सिंह, प्रेम मित्तल, रमाकांत महतो, केके गुप्ता, भीम पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे. नामांकन के बाद श्री चौधरी ने धुर्वा, अरगोड़ा, सुखदेव नगर, चुटिया मंडल में बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया.

मुहूर्त देख नामांकन भरा रामटहल ने
रामटहल चौधरी दिन के 2.40 बजे समाहरणालय में समर्थकों के साथ पहुंचे. वहां पहुंचते ही वह सीधा उपायुक्त कक्ष में गये. नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन रामटहल की नजर घड़ी पर ही लगी रही. शुभ मुहूर्त के इंतजार में श्री चौधरी उपायुक्त के चेंबर में 20 मिनट तक बैठे रहे. तीन बजते ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया.

सिर्फ चार ही आयें : उपायुक्त विनय चौबे ने डीएसपी को निर्देश दिया कि ध्यान रखें कि उम्मीदवार के साथ केवल चार लोग ही आयें. सारे लोगों को द्वार के बाहर ही खड़ा रखें.

झंडा-बैनर से पटा था समाहरणालय परिसर
शुक्रवार को दिन के 2.30 बज रहे थे. कचहरी की तरफ से जिंदाबाद-जिंदाबाद, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाते हुए सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में समाहरणालय में पहुंचे. यह जुलूस रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी के साथ था. आगे-आगे माला से लदे प्रत्याशी रामटहल चल रहे थे. साथ में विधायक सीपी सिंह भी थे. समर्थकों का हुजूम नारेबाजी करते श्री चौधरी के साथ चल रहे था. भाजपा के कुछ नेता समर्थकों को बार-बार नारेबाजी करने से मना भी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें