रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी झारखंड में चार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 27 मार्च की शाम चार बजे चतरा में सभा को संबोधित करेंगे.
इसी दिन रात आठ बजे जमशेदपुर या रांची में से किसी एक जगह पर सभा करेंगे. इसके बाद दो अप्रैल को दिन के 11 बजे लोहरदगा और एक बजे पलामू में सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के कार्यालय प्रभारी गामा सिंह ने बताया कि चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की झारखंड में और भी सभाएं हो सकती हैं.
पिछले वर्ष 29 दिसंबर को राजधानी रांची में नरेंद्र मोदी की रैली हुई थी. इस कारण अधिक संभावना है कि मोदी 27 मार्च को जमशेदपुर में सभा को संबोधित करेंगे.