रांची: रांची संसदीय सीट पर इस बार पूरे राज्य की नजर रहेगी. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, भाजपा के रामटहल चौधरी और झाविमो के अमिताभ चौधरी पहले ही चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.
अब आजसू पार्टी के प्रमुख व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने भी रांची से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आजसू पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी चार और प्रत्याशियों की सूची में रांची से पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो का नाम है. इसके अलावा पार्टी ने लोहरदगा से शिशिर टोप्पो, पलामू से अमित रंजन और राजमहल से अजरुन सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
कई दिनों से थी चर्चा : सुदेश महतो पहली बार संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं. वह सिल्ली से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. सुदेश के रांची से चुनाव लड़ने की अटकलें पिछले कई दिनों से लग रही थी. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह लगातार किया जा रहा था. इस बीच सुदेश ने शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदा. बताया जाता है कि शनिवार दिन के करीब 10.30 बजे वह नामांकन दाखिल करेंगे.