-28 घंटे बाद उठा संतोष का शव , दो आरोपी गिरफ्तार
चंद्रपुराः चंद्रपुरा के अलारगो गांव में जन अदालत लगा कर संतोष पांडेय की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. संतोष के भाई अनंत लाल पांडेय के लिखित आवेदन पर नावाडीह थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसमें डुमरी विधायक सह गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो, उनके भाई बैजनाथ महतो सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है.
नावाडीह थाना प्रभारी विष्णु रावत ने बताया : घटना में शामिल नेमी पुरी व गणोश भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. संतोष के शव को शुक्रवार शाम करीब चार बजे काफी मशक्कत के बाद डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दो आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. पांच दिनों में अन्य नामजदों की गिरफ्तारी हो जायेगी. डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. तेनुघाट थाना प्रभारी को इसका जिम्मा सौंपा गया है. – मनोज कुमार राय, एसडीपीओ, बेरमो
इनके खिलाफ प्राथमिकी : डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, उनके भाई बैजनाथ महतो, जितेंद्र पुरी, नेमी पुरी, गणोश भारती, कैलाश पुरी, केवल महतो, मेघलाल पुरी, सूरज पुरी
क्या है मामला : आरोप है कि संतोष पांडेय प्रेम-प्रसंग में आठ मार्च को हेमंती कुमारी (काल्पनिक नाम) को लेकर भाग गया था. गांव के लोग उसकी खोजबीन करते चेन्नई पहुंचे और गुरुवार सुबह संतोष को सिमराकुल्ही टोला लाया गया. यहां उसके साथ मारपीट की गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. आरोप है कि विधायक जगरनाथ महतो ने जनता दरबार लगा कर युवक की पिटाई के लिए लोगों को उकसाया था.