14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: सिरफिरे आशिक का ‘जबरिया इश्क’ कांड, फोन कर महिला को बोला- करो इश्क भरी बातें, वरना देंगे ठोक

Bagha crime news: आपने जबरिया विवाह एकतरफा इश्क का मामला तो सुना होगा. लेकिन ताजा मामला जो सामने आया है वह जबरिया इश्क का है. दरअसल, यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने पिस्टल दिखाते हुए एक महिला को वीडियो कॉल कर जबरन प्यार भरी बातें करने को कहा, मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

बिहार के बगहा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. आपने जबरिया विवाह (पकड़ौआ शादी), एकतरफा इश्क का मामला तो सुना होगा. लेकिन ताजा मामला जो सामने आया है वह जबरिया इश्क का है. दरअसल, यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने पिस्टल दिखाते हुए एक महिला को वीडियो कॉल किया. यहां तक तो सही भी है. लेकिन सनकी ने महिला से फोन पर ही ऐसी फरमाइश की जिसे जानने के बाद आप अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे.

‘करो इश्क भरी बातें वरना ठोक दूंगा’

घटना पश्चिमी चंपारण के बगहा अनुमंडल के ठकराहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां एकतरफा प्‍यार में युवक ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी और महिला को वीडियो कॉल कर जबरन बातें करना लगा. वहीं, जब महिला ने विरोध किया और कॉल काटने की बात कही तो, सनकी प्रेमी ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए प्यार भरी बातें करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी डे डाली. अब इस घटना का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देख लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इस अनोखी घटना की चर्चा इलाके में जोरशोर से हो रही है.

क्या है मामला ?

पीड़िता के मुताबिक युवक ने पहले उसको प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद उसका यौन शोषन किया. महिला जब युवक की करतूतों से तंग आ गई तो उसने शोषन का विरोध किया. तब सनकी आशिक ने महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की माने तो आरोपी ने उसका एक वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने कई बार यौन शोषन किया. अब घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में महिला ने मोतीपुर निवासी राजन यादव को आरोपी बनाया है. बता दें कि महिला का पति दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता है. जिसका लाभ उठाते हुए आरोपी राजन यादव ने इस काली करतूत को आंजम दिया.

घर के पीछे बुलाकर किया गंदा काम

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजन यादव ने एक दिन उसे फोन कर जबरन उसके घर के पीछे बुलाया. उसके बाद उसके साथ कुकर्म किया. पीड़िता ने बातया कि दुष्कर्म के बाद राजने उसके धमकी दी की अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो उसके बेटे का अपहरण कर हत्या कर देगा. आरोपी के इस बात से महिला काफी डर गई थी. जिस वजह से उसने घटना के बारे में परिजनों को जानकारी नहीं दी थी. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें