हाजीपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का राजद कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु, पाया नंबर एक के निकट स्वागत किया. श्री यादव सोमवार को विधान पार्षद सुबोध कुमार के साथ राघोपुर के सरायपुर दीवान टोक में एक निजी समारोह (शादी) में भाग लेने जा रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने और महागंठबंधन सरकार के विकास कार्यों में सहभागी बनने को कहा. राघोपुर और महुआ समेत पूरे वैशाली जिले से अपने पारिवारिक लगाव की बात दोहराते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाले समय में राघोपुर देश के मानचित्र पर उभर कर आयेगा. बिदुपुर-कच्ची दरगाह सिक्स लेन पुल बनने के बाद इस क्षेत्र की तसवीर बदल जायेगी.
क्षेत्र की सभी सड़कों को पीडब्ल्यूडी के अधीन कर इनका निर्माण कार्य, पावर ग्रिड का निर्माण, महुआ में मेडिकल कॉलेज, चकसिकंदर में इंजीनियरिंग कॉलेज समेत अन्य विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने काम की जिम्मेवारी सौंपी है. मैं इस जिम्मेवारी के निर्वहन में लगा हूं. स्वागत करने वालों में राजद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कुमार यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल, रणवीर कुमार पिंटू, प्रो संजय कुमार यादव, नगर अध्यक्ष जावेद अंसारी, नंद कुमार सिंह, रंगम राय, जितेंद्र यादव, कंचन यादव, अनिल राय, नागेंद्र राय, मुकेश राय, हरिनारायण राय, लक्ष्मी राय, रामलाल राय, डॉ योगेंद्र शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.