महुआ : थाना क्षेत्र के छतवारा रायभान गांव से बीती रात चोरों ने दो स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पहली चोरी एक घर में की गयी तथा दूसरी घर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो दुकानों में चोरों ने भीषण चोरी की. छतवारा रायभान निवासी मो आफताब के घर के अंदर चोरों ने छत के सहारे प्रवेश किया. चोरी की जानकारी होने पर घर के मालिक मो इरफान की पत्नी अरशी प्रवीण ने एक लिखित सूचना पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है.
घटना तब घटी जब घर के लोग गहरी नींद में सोये हुए थे. कमरों के दरवाजे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. मो आलम के छोटे भाई मो इरफान शेख के कमरे की घुंडी तोड़कर प्रवेश किया. चोरों ने गोदरेज तोड़कर 10 हजार नकद के अलावा झूमका, मांगटीका, दो अंगूठी, नथुनी, चेन, गले का चांदी सेट आदि आभूषण की चोरी कर ली.
जिसकी लागत पांच लाख बताई गई है. दूसरी चोरी छतवारा चौक पर स्थित शम्भू राय के किराना दुकान में तथा सिंगेश्वर चौरसिया के गुमटीनुमा दुकान में की गयी. वहां करीब एक लाख के सामान चुरा ले गये. इसकी सूचना दुकानदार ने थाने को दी है. एक ही रात महज एक किलोमीटर की दूरी पर एक घर व दो दुकान से हुई करीब 6 लाख की चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.