Advertisement
महाशिवरात्रि पर आज निकलेगी बरात
हाजीपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को शहर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलनेवाली शिव बरात में भूत-बैतालों के साथ लगभग एक सौ झांकियां निकाली जायेंगी. झांकियों को सजाने का काम गुरुवार की शाम से शुरू हो गया था. देर रात तक कलाकार झांकियों […]
हाजीपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को शहर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलनेवाली शिव बरात में भूत-बैतालों के साथ लगभग एक सौ झांकियां निकाली जायेंगी. झांकियों को सजाने का काम गुरुवार की शाम से शुरू हो गया था.
देर रात तक कलाकार झांकियों के निर्माण में जुटे थे. सुबह नौ बजे नगर के कटरा स्थित मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अक्षयवट राय स्टेडियम में पहुंचेगी. पुजारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि तीन बजे भोर में बाबा पातालेश्वर नाथ का महारुद्राभिषेक होगा और 9 बजे शिवजी की बरात निकलेगी. शाम छह बजे फिर रुद्राभिषेक होगा और रात्रि आठ बजे भगवान शिव का भव्य शृंगार किया जायेगा. रात्रि 9 बजे आरती होगी और 12:15 बजे दूसरी आरती होगी.
2:30 बजे तीसरी और चार बजे भोर में चौथी आरती होगी. इस दौरान रात भर जागरण होगा और भगवान का पट खुला रहेगा. मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद, सचिव संजय कुमार सिंह, दीपक सोनी, लक्ष्मण राय, मधुमंगल शर्मा, धनंजय शर्मा समेत अन्य लोग शोभायात्रा की तैयारी में लगे थे. देसरी संवादाता के अनुसार, महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी पूरी है. प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों को रंग-बिरंगे बल्ब, झालर आदि से सजा दिया गया है. सहदेई के बाजितपुर डुमरी में अष्टयाम यज्ञ होगा.
शेखोपुर के शिव मंदिर, तोई मठ स्थित बाबा बाल नाथ के मंदिर, बाजितपुर चकस्तुरी के पंच मंदिर, देसरी स्टेशन स्थित बाबा दिनेश्वर नाथ मंदिर का रंगरोगन किया गया है. इन मंदिरों में शिवलिंग पर हजारों लोग जलाभिषेक करेंगे. जंदाहा के पानापुर स्थित ऐतिहासिक बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर पर शिवरात्री को ले मेले का आयोजन किया गया है, जो एक माह तक चलेगा. चेहराकलां संवादाता के अनुसार, महाशिवरात्रि की तैयारियां प्रखंड के विभिन्न शिवालयों की समितियों सहित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जोरों पर चल रही है. शिव के भजन की गूंज से माहौल भक्तिमय हो चुका है.
उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कटहारा चौक हरपुर अड़रा, बथना महोदत, रामदासपुर, अख्तियारपुर सेहान, मथनामिलक, सुमेरगंज, छौराही, चेहराकलां, खाजेचांद छपरा, बस्ती सरसीकन, बखरीदोआ सहित अन्य शिवालयों में महिलाओं व कुमारी कन्याओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है. आयोजन में प्रभु साह, शंकर महतो, गुरुदयाल राय, सीताराम राय, चिंटु महतो, डॉ श्यामनंदन भक्त, सूरदास जी सहित अन्य लोग सक्रिय हैं.
महनार संवादाता के अनुसार, महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बरात निकाली जायेगी. भगवान शिव की भूमिका में जाने-माने उद्घोषक राजन जी नजर आयेंगे. बरात बाजार का चक्कर लगा कर समाजसेवी सहदेव साह के दरवाजे पर अवस्थित भुल्ली शिव मंदिर तक आयेगी. फिर विधिवत शिव-पार्वती का विवाह होगा. इसके अतिरिक्त महनार के सभी शिवालयों में भव्य पूजा-अर्चना, जगह-जगह अष्टयाम यज्ञ का अनुष्ठान और भजन कीर्तन का आयोजन होगा.
महनार प्रखंड परिसर में अवस्थित शिवमंदिर में डीसीएलआर ललित कुमार सिंह पूजा-अर्चना करेंगे. चमरहरा, शाहपुर, हसनपुर, बासुदेवपुर चंदेल, पहाड़पुर विशनपुर समेत सभी जगहों पर शिव मंदिरों में महिलाएं और पुरुष पारम्परिक तौर पर पूजा -अर्चना के लिए जुटेंगे. लालगंज संवादाता के अनुसार, श्री श्रृंगेश्वर नाथ मंदिर परिसर श्रृंगी नगर लालगंज से शुक्रवार की दोपहर महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बरात निकाली जायेगी, जहां सड़कों पर भूत-बैतालों का कब्जा रहेगा. मंदिर परिसर में आयोजित तैयारी बैठक में मंदिर के मुख्य पुजारी नंदू बाबा ने बताया कि मंदिर से शिव बरात निकालने की परिपाटी 20 वर्ष पूर्व शुरू की गयी थी.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिव बरात मंदिर परिसर से थाना रोड, मसजिद चौक होती हुई पुरानी पोस्ट आॅफिस चौक पर लालगंज बाजार में प्रवेश करेगी. तत्पश्चाय गांधी चौक, महावीर चौक होती हुई तीनपुलवा चौक पर लालगंज हाजीपुर मुख्य मार्ग में निकलेगी, जहां से रेपुरा ब्लॉक चौक होती हुई देर शाम मंदिर परिसर में पहुंचेगी. पातेपुर संवादाता के अनुसार, डभैच्छ स्थित बाबा दरबेश्वर नाथ धाम में सदियों से लगनेवाले चार दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां हर वर्ष भव्य मेला लगता है. मेले का प्रसिद्ध तेजपत्ता हर श्रद्धालु जरूर लेते हैं.
महुआ संवादाता के अनुसार, महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थित शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शुक्रवार को श्र्द्धालु भक्तों की भीड़ बाबा भोले भंडारी के दर्शन के लिए उमड़ेगी. महुआ थाना परिसर, डाक घर परिसर, महुआ पूरी टोला जयमंगल राय के दरवाजा परिसर, पंचमुखी चौक के अलावा अन्य जगहों पर स्थित शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर गुरुवार से ही चहलकदमी शुरू हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement