हाजीपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला शाखा के प्रतिनिधिमंडल की बुधवार को डीएम से वार्ता हुई. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डीएम के समक्ष शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को रखा. नियोजित शिक्षकों एवं स्नातक प्रोन्नत सहायक शिक्षकों के नवंबर 2016 से फरवरी 2017 तक के बकाया वेतन, नियोजित शिक्षकों का एरियर, बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति सहित अन्य विषयों पर डीएम से बातचीत हुई.
वेतन मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम रचना पाटील ने डीपीओ स्थापना से फोन पर बात की एवं उन्हें शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया. डीएम ने मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होने के बाद बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति मामले पर बात करने की बात कही और प्रतिनिधिमंडल को फिर से मिलने को कहा.
डीएम से मिलने गये प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार, आलोक रंजन, सीके पांडेय, दिलीप कुमार, धीरज कुमार, अमरेंद्र कुमार अमरेश, लड्डू कुमार पासवान, रंजीत कुमार चौधरी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार राकेश सहित अन्य शामिल हैं.