गुमशुदगी को लेकर थाना पहुंचे थे परिजन
Advertisement
घर से भटकी महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
गुमशुदगी को लेकर थाना पहुंचे थे परिजन हाजीपुर : पुलिस का एक दूसरा रूप लोगों ने बुधवार को देखा. घर से भटकी एक महिला को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसके परिजनों से मिलाया. पुलिस की वरदी की खौफ से डर रहे आम लोगों ने पुलिसिया कार्यशैली को सराहा. मामला महनार थाना क्षेत्र के लहौड़ीचक […]
हाजीपुर : पुलिस का एक दूसरा रूप लोगों ने बुधवार को देखा. घर से भटकी एक महिला को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसके परिजनों से मिलाया. पुलिस की वरदी की खौफ से डर रहे आम लोगों ने पुलिसिया कार्यशैली को सराहा. मामला महनार थाना क्षेत्र के लहौड़ीचक वार्ड संख्या-5 निवासी फकीर मोहम्मद के परिवार से जुड़ा हुआ है. फकीर मोहम्मद की पत्नी 25 वर्षीया अपसाना खातून बीते मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गयी. गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने बुधवार को उसे बरामद कर परिजनों से मिलाया. इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की रात नवादा गांव के कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक महिला गांव में अकेली घूम रही है. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ आनन-फानन में नवादा गांव पहुंच गये.
हाजीपुर-महनार मुख्य सड़क पर रात में एक महिला को अकेली टहलते देख कर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की. लेकिन मानसिक रूप से बीमार महिला ने नाम और घर का पता नहीं बताया. इसके बाद देर रात में पुलिस ने महिला को अल्पवास गृह में भेज दिया. बुधवार की सुबह अपसाना के गुमशुदगी को लेकर परिजन जब महनार थाने पर पहुंचे तो महनार पुलिस ने व्हाट्सएप से तसवीर दिखाते हुए अपसाना के संबंध में जानकारी दी. परिजनों से तसवीर से अपसाना की पहचान की. इसके बाद महनार थाने की पुलिस हाजीपुर अल्पवास गृह पहुंची और घर से भटकी महिला को ले जाकर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement