27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उगाही के खिलाफ रोड पर उतरीं ट्रेनी एएनएम

आक्रोश. सीएम से छात्राओं ने लगायी गुहार समझा-बुझा कर स्कूल वापस भेजने की कोशिश रही नाकाम हाजीपुर : स्थानीय एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्राओं से घूस और अवैध उगाही को लेकर पिछले चार दिनों से आंदोलन जारी रहा. शुक्रवार को स्कूल की छात्राएं मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पटना के लिए निकल पड़ीं. सुबह […]

आक्रोश. सीएम से छात्राओं ने लगायी गुहार

समझा-बुझा कर स्कूल वापस भेजने की कोशिश रही नाकाम
हाजीपुर : स्थानीय एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्राओं से घूस और अवैध उगाही को लेकर पिछले चार दिनों से आंदोलन जारी रहा. शुक्रवार को स्कूल की छात्राएं मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पटना के लिए निकल पड़ीं. सुबह सदर अस्पताल परिसर स्थित स्कूल से निकल कर छात्राएं जुलूस की शक्ल में नगर के रामाशीष चौक तक पहुंची और वहां से पटना के लिए चल पड़ीं. इस बीच छात्राओं को समझा-बुझा कर स्कूल वापस भेजने की प्रशासन की तमाम कोशिश विफल हो गयी. स्थानीय अनवरपुर चौक के निकट सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र कुमार एवं सिविल सर्जन डाॅ इंद्रदेव रंजन ने छात्राओं को समझाने का पूरा प्रयास किया.
अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं पर उचित कार्रवाई होने का भरोसा दिलाया गया. जिलाधिकारी रचना पाटील ने भी फोन पर बात कर छात्राओं को आश्वस्त करने की कोशिश की. इन सबके बावजूद छात्राओं ने एक न सुनी और पटना जाकर मुख्यमंत्री से फरियाद करने की जिद पर अड़ी रहीं. छात्राओं का यह रुख देख अधिकारियों ने भी उन्हें जबरन रोकना मुनासिब नहीं समझा. छात्राएं स्कूल की निवर्तमान प्राचार्य प्रेमलता कुमारी सिंह द्वारा वसूली गयी नाजायज राशि को वापस दिलाने और महीनों से बाकी छात्रवृत्ति देने की मांग कर रही थीं.
मालूम हो कि बीते सोमवार को निगरानी की टीम ने एएनएम स्कूल की प्राचार्य को एक छात्रा से नौ हजार रुपये घूस लेते मौके पर पकड़ लिया था. प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद छात्राओं का दबा आक्रोश सतह पर आ गया और छात्राएं मंगलवार से जुलूस-प्रदर्शन करने लगीं. उधर, सिविल सर्जन ने बताया कि प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया है. छात्राओं से घूस की राशि को लेकर लिखित शिकायत करने को कहा गया, ताकि प्राचार्य के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के अलावा नीलाम वाद भी दायर किया जा सके, लेकिन कोई छात्रा लिखित देने को तैयार नहीं हुई.
अपर निदेशक ने की मामले की जांच-पड़ताल
एएनएम स्कूल की छात्राओं की शिकायत पर मामले की जांच-पड़ताल करने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डाॅ विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल पहुंचे. डाॅ सिन्हा ने संस्थान में जाकर पूर मामले की जानकारी ली और सिविल सर्जन समेत अन्य चिकित्सा अधिकारियों से बात की. पूछताछ के दौरान स्कूल की छात्राओं ने अपने आरोपों को दोहराया और उचित कार्रवाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें