हाजीपुर : आयुक्त उत्पाद विभाग पदाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा विशेष अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 33 बोतल फ्रूट बियर के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधिक्षक अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ थाना क्षेत्र में विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसको ले कर एक टीम गठित किया गया.
टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर अजय शंकर सहायक, उत्पाद अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल किया गया. जहां महुआ थाना क्षेत्र के सिंहराय गांव पहुंच कर उत्पाद विभाग की टीम ने न्यू स्मार्ट पान दुकान में छापेमारी कर दुकान में रखा 33 बोतल फ्रूट बियर के साथ दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया युवक सिंहराय गांव का रहनेवाला 25 वर्षीय विपिन कुमार है. पुलिस बरामद किये गये सभी बियर के बोतल के साथ युवक को अपने साथ हाजीपुर लेकर आयी.