Advertisement
राघोपुर गोलीबारी मामले में पटना में छापेमारी
हाजीपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बीते सोमवार को हुई गोलीबारी में दो सगे भाइयों के घायल होने की घटना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज हो गयी. घायल के चाचा कालिका राय के बयान पर राघोपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में मोहनपुर गांव के ब्रह्मदेव राय, अमोद राय, प्रमोद राय, सरोज राय […]
हाजीपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बीते सोमवार को हुई गोलीबारी में दो सगे भाइयों के घायल होने की घटना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज हो गयी. घायल के चाचा कालिका राय के बयान पर राघोपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में मोहनपुर गांव के ब्रह्मदेव राय, अमोद राय, प्रमोद राय, सरोज राय सहित 23 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को पटना के कई ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि किसी को पकड़ा नहीं जा सका. मालूम हो कि भूमि विवाद को लेकर सोमवार को हुई गोलीबारी में दो सगे भाई मुकेश राय और रंजय राय जख्मी हो गये थे. दोनों को राघोपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था. घटना के बाद तनाव को देखते हुए राघोपुर पुलिस मोहनपुर गांव में पहुंची थी.
घायल के चाचा के बयान लेने और आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया था. थानाध्यक्ष
रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित नदी पार कर पटना चले गये हैं, जिसके आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement