31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में महिला की मौत इलाज नहीं करने का लगाया आरोप

हाजीपुर : सदर अस्पताल में बीते तीन दिनों से इलाजरत एक महिला की शनिवार की देर शाम मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज की उचित देखभाल नहीं होने के कारण मौत हो गयी. मृतका 60 वर्षीया कांति देवी नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार निवासी विश्वनाथ […]

हाजीपुर : सदर अस्पताल में बीते तीन दिनों से इलाजरत एक महिला की शनिवार की देर शाम मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज की उचित देखभाल नहीं होने के कारण मौत हो गयी. मृतका 60 वर्षीया कांति देवी नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार निवासी विश्वनाथ तिवारी की पत्नी थी.

घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर चले गये. जानकारी के अनुसार बीती नौ फरवरी को स्थानीय कदम घाट पर गंडक में स्नान करने गयी कांति देवी का पैर फिसल गया था. इससे वह गिर गयी और पैर टूट गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. बीते तीन दिनों से महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था.

शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल में मुख्यालय डीएसपी सियाराम गुप्त और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डाॅ अरविंद कुमार के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद चिकित्सकों की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीज भगवान भरोसे हैं. महिला की मौत से दहशत में आये कुछ परिजन अपने मरीज को सदर अस्पताल से ले गये और निजी क्लिनिक में भरती कराया.

इमरजेंसी वार्ड में भरती बच्ची को बाहर िनकाला
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को ले जहां एक तरफ सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इमरजेंसी वार्ड एवं ओपीडी ठप रहने से इलाज के लिए आये मरीज दिन भर भटकते रहे.
नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बजार के समीप पैदल जा रही एक युवती
बाइक से ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे सदर
अस्पताल लाया गया था. मगर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा ठप
रहने के कारण उसका इलाज
नहीं हो सका. दूसरी ओर चंदपुरा ओपी क्षेत्र के आयी हिमाचल खातून अपने घर के समीप ही एक अज्ञात बाइक से ठोकर लगने से घायल हो गयी थी. उसे गंभीर हालत में
परिजन सदर अस्पताल ले कर आये थे, मगर घंटों इंतजार के बाद जब उसका इलाज नहीं हो सका. इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीज सात वर्षीया खुशबू कुमारी, जो की जंदाहा थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव की रहने वाली थी, परिजनों के लाख कहने पर कि मरीज की हालत काफी खराब है. मगर उसकी एक न सुनी गयी, और उसे इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकाल कर इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा भी बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें