हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात ट्रेन से कट कर खुदकुशी करने पहुंची एक युवती को पुलिस ने दबोच लिया. जीआरपी ने संदिग्ध अवस्था में उसे प्लेटफाॅर्म पर देखा था. जानकारी के अनुसार हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर 16 वर्षीया युवती को देर रात में अकेली टहलते देख जीआरपी को शक हुआ.
जीआरपी उसे बुला कर पूछताछ शुरू की. उसने अपना नाम खुशबू कुमारी और पति का नाम अनिल कुमार बताया. उसका पति पटना के दानापुर में रेलवे में काम करता है. उसने पांच महीने पहले शादी होने की जानकारी दी. लड़की का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की जाती है, जिससे तंग आकर वह घर से भाग कर यहां खुदकुशी करने आयी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मंगलवार की देर शाम खुशबू को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. वहीं अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया.