27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभा की वस्तु बनी जांच किट

दूषित पानी पीने को मजबूर हैं महुआवासी महुआ : महुआ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में आयी जल परीक्षण किट महीनों से शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. इसकी अधिकारी सुध तक नहीं ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जल की शुद्धता की जांच करने के लिए छह माह पूर्व लोक स्वास्थ्य […]

दूषित पानी पीने को मजबूर हैं महुआवासी

महुआ : महुआ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में आयी जल परीक्षण किट महीनों से शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. इसकी अधिकारी सुध तक नहीं ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जल की शुद्धता की जांच करने के लिए छह माह पूर्व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा महुआ कार्यालय को लगभग डेढ़ दर्जन कार्टन जल परीक्षण किट दी गयीं, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी महुआ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी ने जल परीक्षण किट के कार्टन को खोलने की भी जहमत भी नहीं की, जिसके कारण आज भी जल परीक्षण किट कार्टन में बंद पीएचइडी की शोभा बढ़ा रही हैं.
गौरतलब हो कि महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में शुद्ध पेयजल की भारी समस्या है. पानी में आयरन की मात्रा अधिक हो जाने के कारण लोगों में तरह-तरह के बीमारियां भी हो रही हैं. इसके बावजूद सरकार द्वारा भेजी गयी लाखों रुपये की जल परीक्षण किट शोभा की वस्तु बनी हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय द्वारा जो जल परीक्षण किट भेजी गयी हैं, वे कर्मचारियों के उपलब्ध होने के बाद जल्द ही जल परीक्षण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
रामजी साहू, कनीय अभियंता, पीएचइडी
दूषित जल पीने को िववश
सीएम नीतीश कुमार सात निश्चय की बात करते हैं, लेकिन महुआवासियों को शुद्ध पेयजल ही नहीं मिल रहा है, जिस कारण लोग दूषित जल पीने को विवश हो रहे हैं.
डॉ नवीन कुमार, पातेपुर रोड
िनकलता है पीला पानी
चापाकल से आयरन युक्त पीला पानी गिरने के कारण हमलोगों को बरतनों की साफ -सफाई में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. वहीं बच्चों की सेहत पर इस पानी का असर हो रहा है.
प्रिया कुमारी, महुआ बाजार
0000, 00000
चर्म रोग के हो रहे शिकार
पानी की जांच नहीं होने के कारण हमलोग किस पानी का उपयोग पेयजल के रूप में कर रहे हैं, इसका पता ही नहीं चलता है. अशुद्ध पानी के कारण चर्मरोग से लोग पीड़ित हो रहे हैं.
सुधीर राय, डगरू
शुद्ध पेयजल का अभाव
चापाकल से पीला पानी गिरता है. जब भी इसकी शिकायत करने आते हैं, तो यहां पर न कोई अधिकारी मिलते हैं और न बड़ा बाबू, हम लोग दूषित जल पीने को विवश हैं.
मुकेश कुमार गुप्ता, गोविंदनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें