मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुजरो जाने के क्रम में हुआ हादसा
Advertisement
बोलेरो की ठोकर से शिक्षक की मौत
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुजरो जाने के क्रम में हुआ हादसा गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 77 पर थाना क्षेत्र के हरशेर गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह बोलेरो की ठोकर से एक बाइक सवार शिक्षक रतन कुमार सिंह की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने […]
गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 77 पर थाना क्षेत्र के हरशेर गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह बोलेरो की ठोकर से एक बाइक सवार शिक्षक रतन कुमार सिंह की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जबकि बोलेरो का चालक वाहन के साथ भागने में
सफल रहा.
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर कोरीगांव निवासी पूर्व मुखिया स्व सुधाकर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र शिक्षक रतन कुमार सिंह घर से बाइक से मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुजरो पढ़ाने के लिए जा रहे थे कि एनएच 77 पर हरशेर के निकट ज्योंही पूर्वी लेन को पार कर पश्चिमी लेन में प्रवेश करने का प्रयास किया कि हाजीपुर की ओर से तेज गति में आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. सुबह में घना कोहरा भी था, जिस कारण गाड़ी चलाने में कठिनाई हो रही थी. हालांकि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा हरशेर चौक के पास बना कट को बंद नहीं किया गया है, जिस कारण भी इस कट को पार करने के दौरान आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही गोरौल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शिक्षक को राजकीय अस्पताल गोरौल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में इस घटना की जैसे ही सूचना मिली, कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोगों का मृतक के घर पर तांता लग गया. दोपहर बाद गांव में जैसे ही शव पहुंचा पूरा गांव गमगीन हो गया. मृतक रतन कुमार सिंह दो भाई थे. एक भाई विनोद कुमार सिंह, जिनकी मौत लगभग दस वर्ष पूर्व चुनाव के दौरान गोली लगने से हो गयी थी. उन्हें कोई संतान भी नहीं है. पत्नी आंगनबाड़ी सेविका हैं. उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक राजकिशोर सिंह भी पहुंचे. विधायक ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि इस विपदा की घड़ी में धैर्य से काम लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement