Advertisement
लोगों में दिखा उत्साह, उड़ाये अबीर-गुलाल
हाजीपुर : जिले में शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. युवाओं और चौक-चौराहों पर प्रतिमा की स्थापना करने वालों ने गंडक नदी और अपने आसपास के तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया. इस दौरान बजने वाले डीजे से लोग परेशान रहे. बुद्धिजीवियों ने कहा कि प्रशासन ने इस पर रोक लगाया […]
हाजीपुर : जिले में शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. युवाओं और चौक-चौराहों पर प्रतिमा की स्थापना करने वालों ने गंडक नदी और अपने आसपास के तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया. इस दौरान बजने वाले डीजे से लोग परेशान रहे. बुद्धिजीवियों ने कहा कि प्रशासन ने इस पर रोक लगाया था, लेकिन लोगों ने उसकी हवा निकाल दी. प्रतिमाओं का विसर्जन लोगों ने पूरे उल्लास के साथ रंग अबीर उड़ाते हुए कर दिया.
महुआ संवाददाता के अनुसार : महुआ बाजार समेत आसपास की क्षेत्रों में बुधवार को सरस्वती पूजा के बाद शुक्रवार को पूजा समितियों के साथ अन्य लोगों ने माता की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया.
महुआ वाया नदी के धोबिया घाट, बाबा घाट, मलियावाड़ी घाट, काली घाट, रासमंडल घाट के अलावे गदोपुर, कढनिया, छतवारा, कुशहर, सिंघाड़ा, बहोरी, चकदारा, चंदसराय आदि घाटों पर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.चेहराकलां संवाददाता के अनुसार : मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ हो गया.
उज्ज्वल कोचिंग सेंटर कटहारा चौक, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल कंचन चौक कटहारा, रॉयल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल सराय अफजल करौना चौक सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ जयघोष लगाते जुलूस से किया. प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में मनोज कुमार दिवाकर, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, रवींद्र कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार, बचनदेव कुमार भाष्कर सहित अन्य शामिल हुए.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार : सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न चौक-चौराहों, स्कूलों, सरकारी संस्थानों निजी संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास से किया गया. राजापाकर के भुनेश्वर चौक स्थित न्यूटन क्लास एवं केसीआइ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन किया गया.
लालगंज संवाददाता के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में मां शारदे के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन चौक चौराहों पर पूरी तरह चौकन्ना दिखी. मूर्ति विसर्जन के दौरान नारायणी नदी घाट पर अंधेरा होने के वजह से मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे लोगों को कठनाइयों का सामना करना पड़ा.
लालगंज नगर संवाददाता के अनुसार : पूरी श्रद्धा से मां सरस्वती का हुआ विसर्जन प्रखंड में शुक्रवार को पूरी श्रद्धा से श्रद्धालुओं ने किया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयो, कोंचिग संस्थानों के बच्चों ने प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया.
नगवां संवाददाता के अनुसार : पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में सरस्वती पूजनोत्सव प्रतिमा विसर्जन के साथ शांति पूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड के किसी क्षेत्र से अप्रिय सूचना नहीं है. बेलसर ओपी अध्यक्ष धर्मवीर भारती ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि क्षेत्र में सभी मूर्तियों का विसर्जन हो गया है.
पातेपुर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. बरडीहा बस स्टैंड परिसर में स्थापित मूर्ति के विसर्जन में बस स्टैंड संचालक सीता राम राय, संतोष कुमार, गौतम कुमार राजू एवं जीतेंद्र प्रसाद के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मूर्ति विसर्जन में शामिल थे. दभैच, निलो रुकुंदपुर, पातेपुर, तिसीऔता, बलिगांव, डुमरा, बाजितपुर, मालपुर, बहुआरा, मरूई, सिमरवरा मौदह आदि जगहों पर मूर्ति का विसर्जन शांतिपूर्वक हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement