28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल बिदुपुर आयेंगे मुख्यमंत्री, प्रशासन चौकस

कार्यक्रम . डीएम-एसपी समेत अन्य आलाधिकारियों का लगा गया जमावड़ा बिदुपुर : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समाहर्ता और एसपी समेत अन्य आलाधिकारियों का जमावड़ा बिदुपुर में लगा हुआ है. महादलित बस्ती में केले के तने से रेशे और बायो खाद से जुड़ी कुटीर उद्योग सयंत्र की तैयारियों में कमी को लेकर बीएओ और जिला […]

कार्यक्रम . डीएम-एसपी समेत अन्य आलाधिकारियों का लगा गया जमावड़ा

बिदुपुर : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समाहर्ता और एसपी समेत अन्य आलाधिकारियों का जमावड़ा बिदुपुर में लगा हुआ है. महादलित बस्ती में केले के तने से रेशे और बायो खाद से जुड़ी कुटीर उद्योग सयंत्र की तैयारियों में कमी को लेकर बीएओ और जिला कृषि पदाधिकारी को समाहर्ता ने मोबाइल पर ही पूछताछ की और निर्देश दिया. समाहर्ता ने केले के रेशे से तैयार हैंडी क्राॅफ्ट वस्तुओं का निरीक्षण भी किया. डीएम केले के रेशे से बने विभिन्न वस्तुओं को देख कर खुश हुई और जीविका की महिलाओं से बात कर जानकारी लिया, साथ ही स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. बिदुपुर वार्ड नंबर छह के लोगों को उनकी मांग पर डीडीसी ने मनरेगा के पदाधिकारी को संपर्क सड़क बनाने के आदेश दिया.
समस्याओं को सुलझा रहीं डीएम : मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर बिदुपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में जमी डीएम से अन्य वार्ड की दर्जनों महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. वार्ड नंबर सात के लोगों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्र एकदम अंतिम छोर में है. जिससे छोटे-छोटे बच्चों ंको जाने में परेशानी होती है. डीडीसी सर्वनारायन यादव ने तुरंत सीडीपीओ के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 127 की सेविका को बुलाया और वार्ड के बीच में केंद्र चलाने का निर्देश दिया.
योजनाओं को दिया जा रहा अंतिम रूप : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सात निश्चय योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. डीएम रचना पाटिल घंटों प्रखंड के वार्ड नंबर 2 में जमी रहीं. डीएम के निर्देश पर गली के हर मोड़ पर बने सोख्ता का स्वयं निरीक्षण किया. उन्होंने सेनेटरी पार्क में काफी देर तक रुकी और निर्माण कार्य में आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने सभी ढलायी और जुड़ायी को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिया. उन्होंने डीडीसी को काम पूरा करवाने की जिम्मेदारी दी.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस
मुख्यमंत्री के 4 फरवरी को बिदुपुर आगमन को लेकर प्रशासन सुरक्षा को लेकर चौकस है. एसपी राकेश कुमार ने प्रखंड में कार्यक्रम को लेकर विभिन्न स्थलों का जायजा लिया. एसपी सबसे पहले हेलीपैड को प्रखंड मैदान में बनाने का निर्देश दिया क्योंकि कि रामदौली हाइ स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री की चेतना सभा होनी है और उसी मैदान में हेलीपैड होने से कोई चूक न हो इसलिए हेलीपैड का स्थल बदल दिया गया. एसपी कुमार सदर एसडीपीओ रशीद जमां,
महुआ एसडीपीओ अनंत कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ हेलीपैड स्थल, सभा स्थल के अलावे बिदुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 के हर गली एवं बिदुपुर बाजार के हर गली का दौरा किया और सुरक्षा के हिसाब से पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. चार फरवरी को बिदुपुर बाजार के गली-गली के चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें