सख्ती. अस्पताल परिसर में बनी दुकान में मेडिकल विभाग की कार्रवाई
Advertisement
मेडिकल स्टोर में छापेमारी, सील
सख्ती. अस्पताल परिसर में बनी दुकान में मेडिकल विभाग की कार्रवाई हाजीपुर/महुआ : थाना क्षेत्र के जवाहर चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल परिसर में मंगलवार को जांच करने पहुंची मेडिकल विभाग की टीम ने परिसर में एक दवा दुकान से भारी मात्रा में दवा बरामद कर दुकान को सील कर दिया. इस संबंध में […]
हाजीपुर/महुआ : थाना क्षेत्र के जवाहर चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल परिसर में मंगलवार को जांच करने पहुंची मेडिकल विभाग की टीम ने परिसर में एक दवा दुकान से भारी मात्रा में दवा बरामद कर दुकान को सील कर दिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे दवा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह महुआ पहुंची औषधि विभाग की टीम मजिस्ट्रेट शत्रुघ्न प्रसाद की उपस्थिति में जवाहर चौक पर स्थित चंचल सुमन अस्पताल में पहुंची, जहां अवैध रूप से बिना अनुज्ञप्ति के ही चल रही एक दवा दुकान की जांच कर उसमें रखे गये लाखों रुपये मूल्य की दवा बरामद कर थाने ले गयी. इस दौरान अधिकारियों ने दुकान से चार संदिग्ध दवाओं को भी बरामद किया. दल ने दुकान को सील कर दिया. इस संबंध में सहायक औषधि नियंत्रक नीलिमा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अस्पताल परिसर में बिना अनुज्ञप्ति के ही अवैध रूप से दवा की दुकान चलायी जा रही है. इसको लेकर एक कमेटी गठित कर छापेमारी की गयी है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान औषधि नियंत्रक राजीव कुमार रंजन, महुआ ड्रग इंस्पेक्टर तनवीर आलम तथा औषधि नियंत्रक टू नीलम कुमारी आदि लोग जांच के दौरान शामिल थे. इस संबंध में संचालक डॉ सुमन कुमार सिन्हा पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. समाचार भेजे जाने तक जांच टीम बरामद दवाओं के साथ महुआ थाने पर महुआ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट शत्रुघ्न प्रसाद की उपस्थिति में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही थी.
दवा दुकानदारों में मचा हड़कंप
लाखों रुपये मूल्य की दवा की गयी बरामद
दुकान से चार संदिग्ध दवाएं भी की गयीं बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement