हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो की ठोकर से स्कूल जा रहीं दो छात्राएं घायल हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह महुआ थाना क्षेत्र में मिल्की गांव के समीप हुई. घायल दोनों छात्राएं एक ही गांव बदनपुर मिल्की गांव की रहने वाली हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भरती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. बदनपुर मिल्की गांव निवासी सच्चिता सहनी की 12 वर्षीया पुत्री संध्या कुमारी और सुरेंद्र पासवान की
13 वर्षीया पुत्री रूबी पैदल स्कूल जा रही थी. दोनों बेलकुंडा गांव स्थित स्कूल की छात्रा हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक ओवरटेक के दौरान नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे से गुजर रही दोनों छात्राओं को ठोकर मारने के बाद पलट गयी. इस घटना में चालक को भी आंशिक चोटें लगी थी. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इधर घटना के बाद चालक वहां से भाग निकला. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया.