31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को बनाएं सफल पहल . नुक्कड़ नाटक दिखा किया प्रेरित

पटेढ़ी बेलसर : शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जनजागृति फैलाया जा रहा है. मद्यपान से होने वाली हानि को कलाकार नुक्कड़ नाटक के जरिये गांव-गांव में फैला रहे है. शराब पीये तो संसार लूट जायी ये भईया, कलेजा जले, जिंदगी कम हो जाई ये भईया. शराब न पिअ संसार सुहावन बनाव जैसे गीत के […]

पटेढ़ी बेलसर : शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जनजागृति फैलाया जा रहा है. मद्यपान से होने वाली हानि को कलाकार नुक्कड़ नाटक के जरिये गांव-गांव में फैला रहे है. शराब पीये तो संसार लूट जायी ये भईया, कलेजा जले, जिंदगी कम हो जाई ये भईया. शराब न पिअ संसार सुहावन बनाव जैसे गीत के साथ बीते 26 जनवरी से पटेढ़ी बेलसर में साक्षरता मिशन के तहत टोलाें में जाकर नुक्कड़ नाटक व गीत से नशा मुक्त बिहार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

भारत साक्षरता मिशन के तहत धीरेंद्र कुमार अविनाश के नेतृत्व में खूब लड़ी मर्दानी और बदला टोला, बदला बिहार नाटक से जागरूक किया जा रहा है. सफेद व लाल कपड़ो में कलाकर रमेश कुमार सहनी, गरीब पासवान, शिवानंद कुमार, रंधीर कुमार, नवल किशोर गिरि, बालेश्वर पासवान, गौरव कुमार, आशा देवी, संगीता कुमारी, नीलम कुमारी, निरमा कुमारी ने लोगों को जागरूक किया. प्रमुख कुमारी नीलम ने कलाकारों की सराहना की. नाटक की सफलता में केआरपी संजय कुमार ने विशेष योगदान किया.

शराब पीने से मना करने पर सरपंच से हाथापाई
प्रखंड क्षेत्र के साइन पंचायत के सरपंच को कुछ लोगों ने शराब पीने से मना करना महंगा पड़ा. युवकों ने सरपंच के साथ हाथापाई की. इस मामले में साईन पंचायत के सरपंच मदन साह ने बेलसर ओपी में एक आवेदन दिया है. सरपंच मदन साह ने बताया कि पटेढ़ी के विशहर स्थान निवासी राजकुमार महतो, रंजीत कुमार सहित कई लड़के दारु पीकर घर के पास हंगामा कर रहे थे. मना करने पर उसके गांव के लोगों ने उनके साथ हाथापायी और गाली-गलौज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें