पटेढ़ी बेलसर : शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जनजागृति फैलाया जा रहा है. मद्यपान से होने वाली हानि को कलाकार नुक्कड़ नाटक के जरिये गांव-गांव में फैला रहे है. शराब पीये तो संसार लूट जायी ये भईया, कलेजा जले, जिंदगी कम हो जाई ये भईया. शराब न पिअ संसार सुहावन बनाव जैसे गीत के साथ बीते 26 जनवरी से पटेढ़ी बेलसर में साक्षरता मिशन के तहत टोलाें में जाकर नुक्कड़ नाटक व गीत से नशा मुक्त बिहार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
भारत साक्षरता मिशन के तहत धीरेंद्र कुमार अविनाश के नेतृत्व में खूब लड़ी मर्दानी और बदला टोला, बदला बिहार नाटक से जागरूक किया जा रहा है. सफेद व लाल कपड़ो में कलाकर रमेश कुमार सहनी, गरीब पासवान, शिवानंद कुमार, रंधीर कुमार, नवल किशोर गिरि, बालेश्वर पासवान, गौरव कुमार, आशा देवी, संगीता कुमारी, नीलम कुमारी, निरमा कुमारी ने लोगों को जागरूक किया. प्रमुख कुमारी नीलम ने कलाकारों की सराहना की. नाटक की सफलता में केआरपी संजय कुमार ने विशेष योगदान किया.