28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल बनेगा रोजगार का साधन : मंत्री

कार्यक्रम. कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने महनार महोत्सव का िकया उद्घाटन महनार : महनार-वैशाली की धरती योद्धाओं, तपस्वियों, समाजवादियों और समाजसेवियों की है. कला संस्कृति और युवा विभाग के द्वारा महनार महोत्सव का आयोजन कर महनार की कला, संस्कृति को विकसित करने का प्रयास किया गया है. यह बातें राज्य […]

कार्यक्रम. कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने महनार महोत्सव का िकया उद्घाटन

महनार : महनार-वैशाली की धरती योद्धाओं, तपस्वियों, समाजवादियों और समाजसेवियों की है. कला संस्कृति और युवा विभाग के द्वारा महनार महोत्सव का आयोजन कर महनार की कला, संस्कृति को विकसित करने का प्रयास किया गया है. यह बातें राज्य के कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने महनार महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि आगे महनार महोत्सव का और विकास होगा. उन्होंने कहा कि पहले गांव स्मार्ट बनेगा तभी शहर और राज्य स्मार्ट बनेगा.
कहा कि राज्य सरकार राज्य की कला, संस्कृति और खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. खेल अब केवल मनोरंजन और व्यायाम का साधन नहीं है बल्कि अब यह रोजगार का अवसर भी बनेगा. राज्य सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देगी. विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार महोत्सव के आयोजन को लेकर कला संस्कृति मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया. डीएम रचना पाटील ने महोत्सव में सहयोग के लिए आभार जताया.
कहा कि महनार से निकला संदेश पूरे जिले को ऊर्जा देगा. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया. मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, महोत्सव के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार सिंह मौन और डीएम को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न और शाल देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व विद्या निकेतन स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान और नृत्य प्रस्तुत किया. लोक गायक जगरनाथ सिंह ने महनार महोत्सव गीत प्रस्तुत किया.
मंच पर जिला पार्षद मनिंद्र नाथ सिंह, जसवीर सिंह, रामनरेश राय, महनार नगर पंचायत अध्यक्ष शाहजहां खातून, प्रमुख सहदेई रेणु देवी, देसरी के रामजन्म राय आदि उपस्थित थे. महनार के एसडीओ रवींद्र कुमार, एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, बीडीओ महनार प्रमोद कुमार, सहदेई के धीरज कुमार ने शाल, स्मृति चिह्न आदि प्रदान किये. कार्यक्रम में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रमेश राय, राजद नेता पुलिस राय, अभय कुमार राय, रामनरेश सिंह, गजाधर महतो, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार राय सहित अन्य उपस्थित थे.
महोत्सव में स्टॉलों के माध्यम से दी जा रही जानकारी :
महनार नगर. महनार महोत्सव के दौरान जहां सरकारी विभागों के स्टॉलों ने महोत्सव के शोभा बढ़ायी. दूसरी ओर कुछ एनजीओ और कला संस्कृति सहित हथकरघा और हाथ से बनी वस्तुओं को देखने एवं उनको खरीदने की होड़ भी लोगो में दिखी. शिक्षा विभाग के स्टॉल से साक्षर भारत और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश से लोगों को जागरूक किया जा रहा था, तो वही मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के स्टॉल द्वारा नशा मुक्ति का संदेश तथा नीरा की उपयोगिता बतायी जा रही है. इसके अलावा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल हाजीपुर, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग महनार, सांकेतिक बाल विकास परियोजना महनार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चाइल्ड लाइन बिदुपुर, वैशाली पार्क रियल स्टेट कंपनी, संभावना महिला स्वावलंबी सहकारिता विभाग, रूडसेट संस्थान हाजीपुर, वैशाली हनी ट्रेंडिंग, जीविका महनार, वैशाली पार्क, कोमल जुट हस्त शिल्पी कला हाजीपुर, एलआइसी ऑफ इंडिया सहित अनगिनत स्टॉलों से महनार महोत्सव के आयोजन से लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
महोत्सव में कुव्यवस्था देख लोग चकित : महनार. भारी कुव्यवस्था के बीच महनार महोत्सव की शुरुआत देख लोग चकित रह गये. कार्यक्रम को देखने आये पूर्व महनार महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष समेत गव्यमान्य लोग मंच की अगली पंक्ति में बैठे थे. उन सबों को मंच से अनुमंडल प्रशासन के द्वारा कुरसी खाली करने को कहा गया, तो उपस्थित लोग भी भौचक रह गये. 85 साल के बुजुर्ग पूर्व महोत्सव के अध्यक्ष उठ कर चले गये, किंतु कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह उर्फ भोला, प्रमुख पति बलदेव राय, अवधेश सिंह, नीलेश कुमार सिंह आदि विरोध जताते हुए इसे महनार एसडीओ के द्वारा की गयी व्यवस्था को महनार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करना बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें