सराय : थाना क्षेत्र के सराय बाजार स्थित एनएच 77 राजमार्ग के पश्चिम सरसों के खेत से गुप्त सूचना के आधार पर सराय थानाप्रभारी शाहनवाज खां पुलिस बल के साथ सरसों के खेत में तलाशी ली, जहां पर एक टिन का बक्शा और एक काला बैग भरा बरामद किया. इसमें हरियाणा निमित रॉयल स्टैग कंपनी का 750 एमएल 22 पीस, 375 एमएल 28 पीस, 180 एमएल 41 पीस, इंपिरियल ब्लू 375 एमएल एक पीस बरामद की. शराब जब्ती के विषय में थानाप्रभारी से पूछने पर बताया कि दिलीप राय ग्राम मटियारा टौक के हैं, पर ये लोग कहीं दूसरी जगह रहते हैं. जमीन बटाई पर दी हुई है. यह शराब किसकी है, इसकी जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि शराबबंदी के बाद जिले में कई स्थानों से लाखों रुपये मूल्य की शराब अब तक बरामद की जा चुकी है.
Advertisement
सरसों के खेत से मिली 92 बोतल शराब
सराय : थाना क्षेत्र के सराय बाजार स्थित एनएच 77 राजमार्ग के पश्चिम सरसों के खेत से गुप्त सूचना के आधार पर सराय थानाप्रभारी शाहनवाज खां पुलिस बल के साथ सरसों के खेत में तलाशी ली, जहां पर एक टिन का बक्शा और एक काला बैग भरा बरामद किया. इसमें हरियाणा निमित रॉयल स्टैग कंपनी […]
उत्पाद विभाग की छापेमारी में शराब जब्त : हाजीपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 14 लीटर देशी शराब बरामद की. जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज थाना क्षेत्र में अवैध देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. उत्पाद पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम में अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार और सशस्त्र बल को शामिल किया गया. दोपहर में टीम लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक गांव में पहुंची. गुप्त सूचना के आधार पर मुन्ना पासवान के घर को चिह्नित किया गया. घर के अंदर ट्यूब में रखी गयी 10 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. पुलिस के आने की भनक लगते ही मुन्ना पासवान घर से निकल भागा. उधर, सदर थाना क्षेत्र के पानपुरलंगा गांव में टीम ने मनोज पासवान के घर पर छापेमारी की.
वहां से भी चार लीटर देशी शराब बरामद की गयी. धंधेबाज मनोज पासवान भागने में सफल रहा. पुलिस दोनों जगहों से बरामद शराब को जब्त कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement