22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी के विचारों से ही देश का होगा भला

हाजीपुर : महान देशभक्त एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी जयंती के अवसर पर लोगों ने श्रद्धा के साथ याद किया. विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने जयंती समारोह का आयोजन कर नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की. उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. जन अधिकार पार्टी के […]

हाजीपुर : महान देशभक्त एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी जयंती के अवसर पर लोगों ने श्रद्धा के साथ याद किया. विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने जयंती समारोह का आयोजन कर नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की. उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के मड़ई रोड में नेताजी की जयंती मनायी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के समतामूलक समाज का सपना पूरा करने के लिए देश में बेनामी संपत्ति को जब्त किया जाना जरूरी है.

इस मांग को लेकर पार्टी द्वारा 24 जनवरी को गरीब अधिकार दिवस मनाया जायेगा और पटना में मार्च निकाल कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. कार्यक्रम के बाद जअपा युवा परिषद की जिला इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव ने की. बैठक में छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव शिवनाथ कुमार यादव, जिलाध्यक्ष रीतेश रंजन, संजय यादव, मो नसीम, रंधीर कुमार,अजीत कुमार, प्रभात कुमार, मनीष कुमार मणि,

अनिल कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. उधर, वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. संगठन ने नेताजी की मृत्यु से संबंधित रहस्य को समाप्त कर सच्चाई को देश के सामने लाने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने की. उपाध्यक्ष मंजू सिंह ने संचालन किया. शहर के सुभाष चौक के निकट स्थानीय नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेताजी की जयंती मनायी. अध्यक्षता अधिवक्ता प्रवीण कुमार रंजन एवं संचालन तिलेश्वर पासवान ने किया. मौके पर जदयू के जिला महासचिव राघेश्याम सिंह, हल्ला बोल संगठन के संयोजक निशांत गांधी, अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर, नंदकिशोर झा, देवेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, डॉ. सुधीर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रस्ताव पास कर नेताजी के जन्म दिन 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने एवं उनकी मृत्यु रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की केंद्र सरकार से मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें