19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

हादसा. दसवीं कक्षा की छात्रा दिव्या जंदाहा के अरनिया की थी रहनेवाली मुआवजा मिलने के बाद आक्रोशित लोग हुए शांत आगजनी कर लोगों ने तीन घंटों तक किया एनएच जाम हाजीपुर/जंदाहा : कोचिंग जा रही साइकिल सवार एक छात्रा की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. घटना एनएच-103 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के कुशवाहा […]

हादसा. दसवीं कक्षा की छात्रा दिव्या जंदाहा के अरनिया की थी रहनेवाली

मुआवजा मिलने के बाद आक्रोशित लोग हुए शांत
आगजनी कर लोगों ने तीन घंटों तक किया एनएच जाम
हाजीपुर/जंदाहा : कोचिंग जा रही साइकिल सवार एक छात्रा की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. घटना एनएच-103 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक के समीप शनिवार की सुबह में हुई. मृतका 16 वर्षीया दिव्या कुमारी जंदाहा प्रखंड के अरनिया गांव निवासी रणवीर ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर की पुत्री थी. वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी और मैट्रिक परीक्षा में इस साल शामिल होने वाली थी. जानकारी के अनुसार हाजीपुर की ओर से बालू लदे ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे से गुजर रही साइकिल सवार दिव्या को रौंद दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गये. लोगों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया जबकि चालक भागने में सफल हो गया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. उग्र लोगों ने सड़क पर टायर जला कर आगजनी की और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा के बीडीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में सीओ राणा कुलबीर बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण प्रसाद पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पदाधिकारियों ने लोगों को एनएच पर मानव शृंखला का कार्यक्रम निर्धारित होने की जानकारी देते हुए हंगामा शांत कराने का प्रयास किया. बाद में जंदाहा के मुखिया सत्य नारायण चौधरी, अरनिया के मुखिया विकास कुशवाहा, जंदाहा के पंचायत समिति सदस्य जीतेंद्र जेपी, सरपंच गामा सिंह, पूर्व मुखिया दिलीप राय, राजद नेता रंजीत राय, पंकज कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. सीओ ने मृतका के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार जबकि मुखिया ने करीब योजना के तहत डेढ़ हजार रुपये दिये. इस दौरान लगभग तीन घंटों तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, दिव्या की मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मां और घर की अन्य महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ था.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मृतका के पिता के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ध्रुव नारायण प्रसाद, थानाध्यक्ष, जंदाहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें