31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास से ही मिलेगा रोजगार

वैशाली : प्रखंड क्षेत्र के नया टोला वैशाली में रविवार को बिहार कौशल विकास मिशन से संबद्ध जांबाज एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने कुशल युवा प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन छात्रा पुष्पा एवं प्रज्ञा कुमारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित […]

वैशाली : प्रखंड क्षेत्र के नया टोला वैशाली में रविवार को बिहार कौशल विकास मिशन से संबद्ध जांबाज एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने कुशल युवा प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन छात्रा पुष्पा एवं प्रज्ञा कुमारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र नॉलेज काॅरपोरेशन लिमिटेड से आये एसआइएस ए श्रीकांत सिंदे ने स्किल

डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से बताते हुए कई कंप्यूटर शिक्षा के कई पाठ्यक्रम की जानकारी दी. कार्यक्रम में कंप्यूटर के 30 और सिलाई कटाई के 40 महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. उद्घाटन भाषण देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित ने कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम एवं केंद्र सरकार की स्किल डेवलपमेंट और केवीवाइपी योजनाओं से आज बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं. कौशल विकास से ही रोजगार मिलेगा उसे ढूंढ़ना नहीं होगा.

संस्थान के सचिव ने बच्चों को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव शशिकांत मिश्रा ने कहा कि बच्चे इसमें केवल प्रति माह एक हजार रुपये पाने के लिए नामांकन नहीं लें, बल्कि आप सभी को हर हाल में कोर्स के 240 घंटे पूरे करने होंगे.

इसकी मॉनीटरिंग वीडियो फुटेज से होगी. बीइओ ने आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की. मौके पर संस्था में चल रहे सिलाई एवं कंप्यूटर के डीसीए प्रशिक्षण कार्यक्रम के टॉपर छात्र-छात्रा कंचन कुमारी, नीभा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पूजा कुमारी, मनीष कुमार और पुष्पा कुमारी को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सीमा कुमारी, युवा नेता दिग्विजय नारायण, अभिमन्यु कुमार, विदेश सिंह, वर्षा कुमारी, प्रियरंजन कुमार, रितेश मिश्रा, कुमार शेखर, अमरंजय सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें