महनार : बीते दिन महनार सेंट्रल बैंक परिसर में चाय दुकानदार के पास खड़ी साइकिल को चोरी करते दुकानदार राकेश कुमार ने एक युवक को पकड़ा था. पकड़े गये चोर को पहले तो बैंक परिसर में जमा भीड़ ने जमकर पिटाई की और लोगों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. थाने पर चोर को थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पूछताछ की तो वह अपना नाम शत्रुध्न सहनी और पिता का नाम स्व ननकी साहनी और घर चमरहरा ब्रह्न स्थान बल्लापर के निकट बताया. काफी पूछताछ के बाद शत्रुघ्न साहनी की निशानदेही पर जब साइकिल खरीदारों के यहां गये तो लोग बिना पूछे अपने -अपने घरों से साइकिल निकाल कर फेंकने लगे तो थानाध्यक्ष स्तब्ध रह गये.
उन्होंने बताया कि यह अकेले चोरी करता था इसलिए आजतक बचा हुआ था. छापेमारी में अब तक 38 साइकिल चमरहरा, पहाड़पुर, विशनपुर, चकेयाज आदि गांवों से पुलिस ने बरामद कर किया है. अभी भी छापेमारी जारी है. पुलिस का कहना है कि और साइकिल मिलने की उम्मीद है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व में भी शत्रुघ्न चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और जब वह छोटा था तभी से चोरी की उसकी आदत थी. वह मकई का बाल,
सब्जी एवं छोटी-छोटी चोरी कर स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. जब बड़ा हुआ तो साइकिल देसरी, सहदेई, जंदाहा, महनार आदि जगहों से चोरी करने लगा था. उसने बताया कि 30 वर्ष की उम्र में तीन शादियां रचा चुका है जिसमें एक छोड़ चुकी है एक पटना और एक चमरहरा में रखे हुए हैं.