हाजीपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे गये पांच सवालों को लेकर युवा कांग्रेस ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनसंवाद किया.
Advertisement
सवालों को लेकर युवा कांग्रेस ने की चौराहे पर चर्चा
हाजीपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे गये पांच सवालों को लेकर युवा कांग्रेस ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनसंवाद किया. देश की जनता करे सवाल, जवाब दो-हिसाब दो मोदी सरकार के नारे के साथ संगठन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर चर्चा […]
देश की जनता करे सवाल, जवाब दो-हिसाब दो मोदी सरकार के नारे के साथ संगठन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर चर्चा की. शहर के गांधी चौक पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं हाजीपुर लोकसभा कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सवालों को लेकर व्यवसायियों और आम लोगों के साथ चर्चा की.
आठ नवंबर के बाद कितना काला धन मिला, अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान हुआ, कितने रोजगार समाप्त हुए, कितनी जानें गयीं आदि सवालों पर कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा की गयी. कार्यक्रम का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय ट्रेनर सत्येंद्र कुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में सुधीर कुमार राय, चंदन कुमार राय, युवराज सुनील सिंह, चंद्रदीप नारायण सिंह, बलराम सिंह, मुनचुन कुमार यादव, इ नीतीश यादव,चंद्र प्रकाश आदि शामिल थे.
शनिवार को नोटबंदी पर लोगों से चर्चा करते संगठन के अध्यक्ष व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement