देसरी : सहदेई बुजुर्ग स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में एक व्यक्ति के ऋण लेने पर उसके बुजुर्ग माता-पिता को पेंशन की राशि देने से शाखा प्रबंधक ने इंकार कर दिया. प्रबंधक ने कहा कि जब तक तुम अपने पुत्र को बुलाकर नहीं लाओगे तब तक हम तुमको पैसा नहीं देंगे. जिस पर दाने-दाने को मोहताज वृद्ध दंपति को निराश होकर बैंक से वापस लौटना पड़ा.
घटना सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चकजमाल निवासी 70 वर्षीय पलटन महतो के साथ घटी है. महतो ने बताया कि मंगलवार को अपने पत्नी के साथ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहदेई बुजुर्ग शाखा में पेंशन लेने गये थे. उन्होंने निकासी फार्म भर कर लाइन में लग गये. जब उनकी बारी आइ तो कहा गया कि आपको पैसा नहीं दिया जायेगा. शाखा प्रबंधक से पूछताछ की तो प्रबंधक ने बताया कि उनके पुत्र लाल बाबू महतो ने एक दुकान के नाम पर ऋण लिया है. इस कारण से आपको पैसा नहीं देंगे. दंपती से कहा कि जब तक वे पुत्र को बुला कर नहीं लायेंगे तब तक पेंशन राशि का भुगतान नहीं करेंगे.