हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने नोटबंदी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे जनजागरण अभियान में हिस्सा लिया.
जिले के भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम, रतनपुरा, सैदपुर बिजली, शेखोपुर ढढ़िया आदि गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ घूम कर डाॅ सिंह ने लोगों को नोटबंदी से हो रहे नुकसान की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित महाधरना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. मौके पर राजद नेता एवं पूर्व जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव, पार्टी नेत्री मंजू सिंह, मनोज राय, रामदयाल दास अन्य उपस्थित थे.