27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में रंगरेलियां मनाते दो गिरफ्तार

कार्रवाई. प्रकाशोत्सव को लेकर शहर के होटलों में की गयी सघन छापेमारी हाजीपुर : पटना में रविवार से शुरू हुए प्रकाशोत्सव में विधि-व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार की देर रात शहर के होटलों में छापेमारी की गयी. एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने होटलों में छापेमारी की. पुलिस ने दो […]

कार्रवाई. प्रकाशोत्सव को लेकर शहर के होटलों में की गयी सघन छापेमारी

हाजीपुर : पटना में रविवार से शुरू हुए प्रकाशोत्सव में विधि-व्यवस्था बनाये रखने और सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार की देर रात शहर के होटलों में छापेमारी की गयी. एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने होटलों में छापेमारी की. पुलिस ने दो अलग-अलग होटलों के कमरे से दो युवकों को रंगेलियां मनाते गिरफ्तार किया. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
इस दौरान देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पर ले आयी. पूछताछ के बाद दोनों युवतियों को थाने से छोड़ दिया गया. गिरफ्तार युवकों में सीवान के बडिया थाना क्षेत्र के परवा गांव का इमाउद्दीन अंसारी और समस्तीपुर के राकेश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इमाउद्दीन अंसारी को शहर के सिनेमा रोड स्थित एक होटल से, जबकि राकेश को डाकबंगला चौक स्थित एक होटल से रंगरेलियां मनाते धर दबोचा.
पटना में प्रकाश उत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शनिवार की देर रात एसपी के अगुआई में नगर, सदर, औद्योगिक और गंगाब्रिज थाने के साथ-साथ महिला थाने की पुलिस ने शहर के दो दर्जन होटलों में छापेमारी की. टीम ने सबसे पहले स्टेशन रोड स्थित दस होटलों में एक साथ छापेमारी की. इसके बाद गांधी आश्रम स्थित तीन होटलों में छापेमारी और तलाशी की गयी.
डाकबंगला रोड स्थित तीनों होटलों में छापेमारी के दौरान एक होटल के एक कमरे से राकेश कुमार को एक युवती के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद टीम ने सिनेमा रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की और वहां भी एक कमरे में रंगेलियां मनाते एक युवती के साथ इमाउद्दीन को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने जढुआ स्थित एक होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटलों के सभी कमरों की सघन तलाशी ली गयी. टीम ने होटल में ठहरे आगंतुकों से पूछताछ तथा होटल के आगंतुक रजिस्टर को भी खंगाला. कुछ लोगों द्वारा मौके पर आइडी प्रूफ नहीं दिखाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
छापेमारी में कई थानों की पुलिस थी शामिल : छापेमारी दल का नेतृत्व एसपी और एएसपी रशीद जमां ने किया. टीम में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा, औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनिश कुमार, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के अलावा महिला दारोगा ज्योति कुमार, शशि प्रभा आदि शामिल थे.
छापेमारी से होटल संचालकों में मची हड़कंप : होटलों में छापेमारी से जिले के अन्य प्रखंडों में के होटल के संचालकों में हड़कंप मच गया. कुछ होटल के संचालक ने आनन-फानन में अपने होटल में अवैध रूप से ठहरे लोगों को बाहर निकाल दिया. शनिवार की रात पुलिस की छापेमारी का असर रहा कि रविवार को शहर के सभी होटलों का आगंतुक रजिस्टर अप-टू-डेट दिखा.
दो युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया पूछताछ के बाद छोड़ा
रविवार को होटल के आगंतुक रजिस्टर को खंगालते एसपी और एएसपी. एसपी के नेतृत्व में छापेमारी करने जा रही पुलिस.
होटलों में छापेमारी जारी रहेगी
प्रकाश उत्सव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से होटलों में छापेमारी की गयी. दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. शहर के होटलों में छापेमारी और जांच-पड़ताल लगातार जारी रहेगा.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें