हाजीपुर : भगवानपुर प्रखंड में बिजली संकट के खिलाफ आवाज उठी. वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के सदस्यों ने पदयात्रा की. परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव और उपाध्यक्ष मंजू सिंह ने आरोप लगाया कि दो महीनों से बिजली की स्थिति क्षेत्र में काफी खराब है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं.
अन्य वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 24 घंटे में 14 घंटे ही बिजली मिल रही है. सरकार ने पावर हाउस बनाने के लिए अनुमति दे दी है, लेकिन इसके संवेदक टाल-मटोल कर रहे हैं. पावर हाउस को जून, 2017 तक पूरा कर लेना है, लेकिन कार्य की प्रगति के अनुसार समय से यह पूरा नहीं होगा. मौके पर शंभु दास, प्रशांत कुमार, संजय कुमार, अशोक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.